ईद का चांद नजर आने के बाद देश में कल पढ़ी जाएगी ईद- उल-फितर की नमाज, खरीददारी को लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद के पास मार्केट में लोगों की उमड़ी भीड़
ईद की खरीददारी को लाकर दिल्ली के जामा मस्जिद के पास लोगों की भीड़ देखी गई.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है. लेकिन कुछ राज्यों में कुछ शर्तों के साथ लोगों को छूट मिली है. इस छूट के तहत रविवार को रमजान का चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. ऐसे में जिन राज्यों में कुछ छूट मिली है. उन राज्यों में लोग ईद की खरीददारी करते दिखाई दिए. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास देखा गया. ईद (Eid-ul-Fitr) की खरीददारी को लेकर लोग घरो से निकलकर कपड़ा खरीदने के लिए दिखे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर नहीं आए.
हालांकि बाकी साल की अपेक्षा जिस तरफ से ईद की चांद रात की रौनक बाजारों में देखने को मिलती थी. इस साल वह रौनक नहीं दिख रही है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते सभी छोटे बड़े बाजार बंद हैं. यदि लोगों को कही पर कोई दुकान खुले भी नजर आ रहे हैं तो लोगों के पास सामन ही नही हैं. दरअसल अब तक होता था कि कि लोग पूरे महीने तो ईद की खरीददारी तो करते ही थे. लेकिन ईद का चांद दिखने के बाद लोग पूरी रात खरीददारी करते थे. जो लॉकडाउन की वजह से लोगों की इस साल ईद फीकी पड़ गई हैं. यह भी पढ़े: Eid 2020: लॉकडाउन में अपनों के साथ ईद को बनाएं यादगार, ये 4 टिप्स आपकी खुशियों में लगा देंगे चार चांद
बता दें कि केरल और कश्मीर के साथ की कर्नाटक के दो से तीन जिलों में शनिवार को ईद की नमाज पढ़ी गई थी. वही देश के बाकि हिस्सों में ईद की चांद नहीं दिखने पर सोमवार को ईद-उल- फितर की नमाज अदा की जाएगी.