Dahi Handi 2023 Messages: हैप्पी दही हांडी! दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी Quotes, GIF Greetings, WhatsApp Wishes और Photo SMS
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर गोविंदाओं की टोली मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर लटकाई गई दही और माखन की मटकियों को फोड़ती है, इस उत्सव की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी दही हांडी विश कर सकते हैं.
Dahi Handi 2023 Messages in Hindi: हिदूं धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का विशेष महत्व बताया जाता है, कृष्ण जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार कान्हा के जन्मोत्सव (Kanha Janmotsav) का पर्व है, जिसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की बाल लीलाओं की झांकी दिखाने का उत्सव है दही हांडी (Dahi Handi), जिसकी आज (07 सितंबर 2023) देशभर में धूम मची हुई है. कान्हा की बाल लीलाओं से जुड़ी प्रचलित कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण को दही और माखन बेहद पसंद था, इसलिए वो गोपियों की मटकियों से अक्सर माखन चुराकर खाया करते थे. ऐसे में उनसे अपने दही-माखन को बचाने के लिए गोपियां अपनी मटकियों को ऊंचाई पर टांग देती थीं, लेकिन कान्हा अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़ी ही चतुराई से माखन चुरा लेते थे. कई बार तो वो माखन चुराने के लिए मटकियां भी फोड़ देते थे, कान्हा के बचपन की इन लीलाओं का जश्न मनाने के लिए ही दही हांडी उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर गोविंदाओं की टोली मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर लटकाई गई दही और माखन की मटकियों को फोड़ती है, इस उत्सव की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी दही हांडी विश कर सकते हैं.
1- कन्हैया हमारे दुलारे, वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाएं,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाएं.
फिर भी वो हैं सबके रखवाले.
हैप्पी दही हांडी
2- गोविंदा आला रे आला,
जरा मटकी संभाल बृजबाला,
अरे एक दो तीन चार...
संग पांच छह सात हैं ग्वाला....
हैप्पी दही हांडी
3- माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम सिखाया.
हैप्पी दही हांडी
4- माखन खावे, शोर मचावे,
गोपियों के संग रास रचावे,
मुरली बजा के मन हर्षावे,
ऐसे हैं नटखट नंद गोपाल...
हैप्पी दही हांडी
5- वो मोर मुकुट, वो नन्द लाला,
वो मुरली मनोहर, वो बंसी वाला,
वो माखन चोर, वो ब्रज लाला,
वो नटखट कान्हा है सबका दुलारा.
हैप्पी दही हांडी
कान्हा का जन्मोत्सव मनाए जाने के बाद अगले दिन दही हांडी का आयोजन किया जाता है. कान्हा की बाल लीलाओं का जश्न मनाने के लिए जगह-जगह चौराहों पर दही और माखन से भरी मटकियों को ऊंचाई पर लटकाया जाता है, फिर गोविंदाओं की टोली मानव पिरामिड बनाकर मटकी को फोड़ती है. कान्हा की बाल लीलाओं के उत्सव दही हांडी को वैसे तो देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात में इसकी धूम देखते ही बनती है.