Chocolate Day 2021 Hindi Wishes: चॉकलेट डे पर इन मीठे WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images के जरिए रिश्तों में घोलें प्यार की मिठास
चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका का मुंह चॉकलेट से मीठा कराएं और उन्हें गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट भी दें, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में उन्हें मीठे-मीठे प्यार भरे संदेश भेजना न भूलें. इस खास अवसर पर आप अपने पार्टनर को इन मीठे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस के जरिए चॉकलेट डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं
Chocolate Day 2021 Wishes in Hindi: फरवरी महीने (February Month) को प्यार का महीना (Month of Love) कहा जाता है, क्योंकि इस महीने पूरे एक हफ्ते तक प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) और 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) मनाए जाने के बाद वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन कपल्स चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाकर अपने रिश्तों में प्यार की मिठास घोलने की कोशिश करेंगे. चॉकलेट डे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट (Chocolate) देकर मुंह मीठा कराते हैं और चॉकलेट की मिठास की तरह ही अपने रिश्ते को मिठास से भरपूर बनाने का प्रयास करते हैं. अगर आपने अपने प्यार को प्रपोज डे के दिन प्रपोज किया है और उनकी तरफ से हां मिल गई है तो उनके साथ चॉकलेट डे जरूर सेलिब्रेट करें.
चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका का मुंह चॉकलेट से मीठा कराएं और उन्हें गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट भी दें, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में उन्हें मीठे-मीठे प्यार भरे संदेश भेजना न भूलें. इस खास अवसर पर आप अपने पार्टनर को इन मीठे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस के जरिए चॉकलेट डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं और अपने रिश्ते में प्यार की मिठास घोल सकते हैं.
1- देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लेकर आया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा हम.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
2- चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट डे पर पूरा डब्बा मंगवाया है.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
3- कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है चलो मुंह मीठा करें,
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
4- दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब तक,
वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
5- दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल गई गर्लफ्रेंड तुम जैसी.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
बहरहाल, अगर आप चॉकलेट डे पर अपने हाथों से बनी चॉकलेट खिलाकर अपने प्यार को स्पेशल फील कराने की कोशिश करें तो फिर क्या बात है. अगर आप अपने हाथों से बनी चॉकलेट अपने प्रेमी या प्रेमिका को खिलाकर उनसे बताएंगे कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं तो यकीनन आपकी फीलिंग्स को जानकर उनका जवाब हां ही होगा और चॉकलेट की मिठास से साथ रिश्ते की नई शुरुआत को एक अच्छा शगुन माना जाता है.