Chhath Puja Wishes 2020: छठ पूजा के पावन त्योहार पर ये GIFs, Greetings, Images, HD Photos, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

छठ पूजा भारत के सबसे शुभ त्योहारों में से एक है जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में व्यापक रूप से मनाया जाता है. इस त्योहार में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत के दौरान वे सूर्यास्त और सूर्योदय के दौरान सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

छठ पूजा की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

छठ पूजा भारत के सबसे शुभ त्योहारों में से एक है जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में व्यापक रूप से मनाया जाता है. इस त्योहार में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत के दौरान वे सूर्यास्त और सूर्योदय के दौरान सूर्य को अर्घ्य देती हैं. यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. यह व्रत संतान प्राप्ति, अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और बच्चों की सुरक्षा के लिए रखा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष छठ पर्व 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. छठ पर्व 18 नवंबर को सूर्योदय के साथ सुबह 6:48 बजे से शुरू होगा. हालांकि, षष्ठी तिथि छठ पूजा से एक दिन पहले 19 नवंबर से शुरू होगी. शुभ मुहूर्त रात 9:29 बजे शुरू होगा और रात 9:58 बजे समाप्त होगा. यह भी पढ़ें: Chhath Puja Messages 2020: छठ पूजा पर इन हिंदी GIFs, Greetings, Images, HD Photos, Wallpapers के जरिए अपने प्रियजनों को दें हार्दिक बधाई

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोलकाता में यह त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. वहां इसकी तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. छठ का त्योहार बहुत ही कठिन होता है इसलिए इसमें बहुत साड़ी तैयारियां करनी पड़ती हैं. जिस घर में व्रत रखा जाता है उस घर के सभी सदस्यों को चार दिन पहले सात्विक भोजन करना पड़ता है. इस भोजन में लहसून और प्याज नहीं होता है. उत्तर भारतीय और बिहारी देश के कोने- कोने में होने की वजह से यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है. इस दौरान आतिशबाजियां होती हैं. इस दौरान लोग अपने प्रियजनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को छठ की बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विशेज भेजकर दे सकते हैं.

छठ पूजा का है आज पावन दिन,

मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,

आज करो सूर्य देव की पूजा,

करो छठी मैया के गुणगान.

छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

छठ पूजा का पावन पर्व,

है सूर्य देव की पूजा का पर्व,

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

और बोलो सुख-शांति दें अपार.

छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

छठ पूजा आए बनके उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.

छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

इस छठ पूजा में...

जो आप चाहें वो आपका हो,

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,

कामयाबी चूमती रहे हमेशा आपके कदम,

छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए छठ विशेज अपने प्रियजनों को भेजने के काम जरुर आएंगे. हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को छठ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! भागवान सूर्य और छठी मइया आप पर कृपा बनाए रखें!

Share Now

Tags

chhath puja Chhath Puja 2020 Chhath Puja GIFs Chhath Puja Greetings Chhath Puja Hindi Messages Chhath Puja Hindi Wishes Chhath Puja images Chhath Puja Lohnda and Kharna Chhath Puja Messages Chhath Puja Nahay Khay Chhath Puja Photos Chhath Puja Quotes Chhath Puja Sandhya Arghya Chhath Puja Shayaris Chhath Puja SMS Chhath Puja Usha Arghya Chhath Puja Wallpapers Chhath Puja wishes festivals and events Happy Chhath Puja Happy Chhath Puja 2020 Happy Chhath Puja GIFs Happy Chhath Puja Greetings Happy Chhath Puja Hindi Messages Happy Chhath Puja Hindi Wishes Happy Chhath Puja Images Happy Chhath Puja Messages Happy Chhath Puja Photos Happy Chhath Puja Quotes Happy Chhath Puja Shayaris Happy Chhath Puja SMS Happy Chhath Puja Wallpapers Happy Chhath Puja Wishes छठ पूजा छठ पूजा 2020 छठ पूजा इमेजेस छठ पूजा ऊषा अर्घ्य छठ पूजा एसएमएस छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा की हार्दिक बधाई छठ पूजा कोट्स छठ पूजा ग्रीटिंग्स छठ पूजा जीआईएफ छठ पूजा नहाय खाय छठ पूजा फोटोज छठ पूजा मुबारक छठ पूजा मैसेजेस छठ पूजा लोहंडा खरना छठ पूजा विशेज छठ पूजा वॉलपेपर्स छठ पूजा शुभकामना संदेश छठ पूजा संध्या अर्घ्य छठ पूजा हिंदी मैसेजेस छठ पूजा हिंदी विशेज शुभ छठ पूजा सूर्य की उपासना का पर्व सूर्य देव हैप्पी छठ पूजा हैप्पी छठ पूजा 2020 हैप्पी छठ पूजा इमेजेस हैप्पी छठ पूजा एसएमएस हैप्पी छठ पूजा कोट्स हैप्पी छठ पूजा ग्रीटिंग्स हैप्पी छठ पूजा जीआईएफ हैप्पी छठ पूजा फोटोज हैप्पी छठ पूजा मैसेजेस हैप्पी छठ पूजा विशेज हैप्पी छठ पूजा वॉलपेपर्स हैप्पी छठ पूजा शुभकामना संदेश हैप्पी छठ पूजा हिंदी मैसेजेस हैप्पी छठ पूजा हिंदी विशेज

\