हैप्पी छठ पूजा! शेयर करें ये हिंदी Messages, WhatsApp Wishes, Quotes, HD Images और GIF Greetings
इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 को नहाय-खाय के साथ हुई है और समापन 28 अक्टूबर 2025 को ऊषा अर्घ्य के साथ होगा, जबकि 27 अक्टूबर 2025 को इस पर्व का सबसे मुख्य दिन मनाया जा रहा है. छठ पूजा के व्रत को काफी कठिन माना जाता है और इसके नियम भी काफी कठोर होते हैं, क्योंकि इस दौरान व्रती को 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखना होता है. छठ पूजा महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन ऊषा अर्घ्य दिया जाता है.