हैप्पी छठ पूजा खरना! इन हिंदी Message, Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings को भेजकर दें बधाई
इस साल 26 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा खरना (Kharna) यानी लोहंडा (Lohanda) का पर्व मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना होता है और इस दिन खरना का प्रसाद बनाया जाता है. इस दिन निर्जल व्रत रखकर रात में गुड़ और चावल की खीर खाई जाती है, लोगों को इसकी बधाई दी जाती है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों से हैप्पी छठ पूजा खरना कहकर बधाई दे सकते हैं.