Buddha Jayanti Wishes 2020: बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर Greetings, Gautama Buddha HD Images, WhatsApp Stickers, GIFs, Pics और Facebook Status भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
हैप्पी बुद्ध जयंती इस दिन गौतम बुद्ध के पवित्र जीवन को मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म लुंबिनी, नेपाल में हुआ था. भगवान बुद्ध को बोधगया में पूर्णिमा तिथि पर ही सत्य का ज्ञान प्राप्त हुआ और उनके भक्तों ने उनका और उनके सिद्धांतों का समर्पित रूप से पालन किया. हर साल बुद्ध जयंती 25 अक्टूबर को मनाई जाती है.
हैप्पी बुद्ध जयंती इस दिन गौतम बुद्ध के पवित्र जीवन को मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म लुंबिनी, नेपाल में हुआ था. भगवान बुद्ध को बोधगया में पूर्णिमा तिथि पर ही सत्य का ज्ञान प्राप्त हुआ और उनके भक्तों ने उनका और उनके सिद्धांतों का समर्पित रूप से पालन किया. हर साल बुद्ध जयंती 25 अक्टूबर को मनाई जाती है. यह दिन भक्तों और अनुयायियों के बीच विशेष महत्व रखता है. भगवान गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था. उनके पिता कपिलवस्तु के राजा शुद्धोधन थे और माता का नाम महामाया देवी था. उनकी माँ की मृत्यु के बाद, उनकी मौसी ने उनका पालन-पोषण किया और जल्द ही उनकी शादी यशोधरा से हुई. यशोधरा से उनकी शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ जिसक नाम राहुल रखा गया. रात के समय जब सिद्धार्थ महल के बाहर टहल रहें थे तो उन्होंने एक वृद्ध की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए देखा. जिसके बाद उन्हें ज्ञान आया कि ये जीवन एक मोह माया है. जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है, सब कुछ नश्वर है और जो नश्वर है उनके लिए मोह कैसा? जिसके बाद से उन्होंने सब कुछ छोड़ छाड़ कर वैराग अपनाने का निश्चय किया. यशोधरा और राहुल जब सो रहे थे तब गौतम बुद्ध ने उन्हें छोड़कर वैराग्य जीवन को चुना. बाद में यशोधरा और राहुल दोनों ही बुद्ध के भिक्षु बन गए थे. अंत में उन्होंने वैराग को चुना. यह भी पढ़ें: Happy Buddha Purnima 2020 Wishes: बुद्ध जयंती पर इन खूबसूरत हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Quotes के जरिए दें सभी को शुभकामनाएं
इस बुद्ध जयंती पर लो भगवान् बुद्ध के महान विचारों और सन्देश को भेजकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए मैसेज भेजकर अपने प्रियजनों को बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आप आपके लिए ले आये हैं Buddha Jayanti 2020 Images, Buddha Jayanti Greetings, Buddha Jayanti HD Images, Buddha Jayanti Messages, Buddha Jayanti Wallpaper, Buddha Jayanti Wishes, आदि.
बुद्धम् शरणम् गच्छामि
धम्मं शरणम् गच्छामि
संघम् शरणम् गच्छामि
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं
सुख, शांति और समाधान
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को
आज तहे दिल से प्रणाम.
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं
दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध जयंती के मौके पर
आपको शांति मिले अनमोल
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं
जीवन में कई संकट आयेंगे
पर बुद्ध की तरह शांत रहो
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं
अवसर आया है शांति का,
आया है प्यार का त्यौहार,
जिसने दी हमें शांत और प्यार,
ऐसे भगवान का आज है त्यौहार.
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
भगवान बुद्ध ने ही बौद्ध धर्म की स्थापना की थी और आज भी उनके अनुयायी दुनियाभर में उनके विचारों और ज्ञान का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति का संदेश दिया और उन्हीं के उपदेशों पर चलने वाले आज भी शांति का मार्ग पसंद करते हैं. भारत के साथ ही दुनिया में बुद्ध को मानने और पूजने वालों की कमी नहीं है.