Balaram Jayanti 2024 Wishes: बलराम जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
बलराम जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Balaram Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती (Balaram Jayanti) मनाई जाती है. इस पावन तिथि को भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Krishna) के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार बलराम जी (Balaram) की पूजा की जाती है. बलराम जी को बलदाऊ जी भी कहा जाता है और कृष्ण जन्माष्टमी से दो दिन पहले बलराम जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस साल 24 अगस्त 2024 को बलराम जयंती मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर भगवान कृष्ण संग बलराम जी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही सुख-सौभाग्य, यश-कीर्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर वृद्धि योग का बन रहा है. इस योग का संयोग पूर्ण रात्रि तक है, साथ ही रवि योग का भी संयोग बन रहा है.वहीं, शिववास योग का संयोग सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक है. इस विशेष योग में बलराम जी की पूजा करना शुभ होगा. इसके साथ ही इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए बलराम जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ​शेषावतार भगवान श्री बलराम की,

पावन जयंती पर आपको हार्दिक बधाई,
हलधर प्रभु बलदाऊ की कृपा,
हम सभी पर बनी रहे, यही कामना है.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- भगवान बलराम जी की जयंती पर,
शेषनाग के अवतार को बारंबार प्रणाम,
आप सभी को बल, सुख, समृद्धि और,
आपसी भाईचारे का आशीष प्रदान करें.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- कृषि, कर्म व वैभव के देवता,
प्रभु श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता,
शेषनाग अवतारी हलधर,
भगवान श्री बलराम जयंती
की हार्दिक शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- प्रभु बलदाऊ जी से प्रार्थना है कि,
हम सभी को धन-धान्य से परिपूर्ण और,
खुशहाल जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- किसानों को आत्मनिर्भर,
सम्मानित और अधिकार संपन्न बनने की,
प्रेरणा देने वाले कृषि देवता हलधर भगवान,
श्री बलराम जी की जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब उत्तर भारत में इस दिन को हल षष्ठी और ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है. ब्रज क्षेत्र में इस दिन को बलदेव छठ के नाम से जाना जाता है और गुजरात में इस दिन को रंधन छठ के नाम से मनाया जाता है. भगवान बलराम के जीवन और उनके महान कार्यों को स्मरण करने के लिए उनके जन्मोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन उनके द्वारा किए गए कृषि कार्यों को याद किया जाता है, उनका जीवन कड़ी मेहनत के प्रति समर्पण का प्रतीक है, इसलिए इस दिन को कृषि प्रधान समाज में विशेष तौर पर मनाया जाता है.