Bal Gopal Dresses for Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए बच्चों को नटखट कान्हा की तरह करें तैयार (Watch Tutorial Videos)

कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां की जाती हैं. इस पर्व को मनाने के लिए लोग अपने बच्चों को राधा और कृष्ण की तरह तैयार करते हैं. इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. अगर आप भी अपने बच्चे को नटखट कान्हा की तरह तैयार करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.

भगवान कृष्ण फैंसी ड्रेस आइडियाज (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Bal Gopal Dresses for Janmashtami 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, कान्हा का जन्मोत्सव (Kanha Janmotsav) यानी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त 2022 को मनाई जा रही है. मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में रात बारह बजे श्रीहरि (Lord Vishnu) ने माता देवकी के गर्भ से श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के रूप में आठवां अवतार लिया था. भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से भला कौन वाकिफ नहीं है. उनके नटखट, चंचल और हंसमुख स्वभाव के कारण ही उन्हें बाल गोपाल या नंद गोपाल कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व बताया जाता है, इसलिए कान्हा के जन्मोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

इस पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां की जाती हैं. इस पर्व को मनाने के लिए लोग अपने बच्चों को राधा और कृष्ण की तरह तैयार करते हैं. इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. अगर आप भी अपने बच्चे को नटखट कान्हा की तरह तैयार करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. यह भी पढ़ें: Shri Krishna DP Images & HD Wallpapers: जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की प्रोफाइल फोटो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर लगाने के लिए यहां से करें फ्री डाउनलोड

अगर आपके इलाके में दही हांडी या फिर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है तो आप अपने बच्चे को कान्हा की तरह तैयार कर सकते हैं. इसके लिए धोती, मोरपंख, बांसुरी, वैजयंती माला, मुकुट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. कृष्ण जन्माष्टमी पर आपका बेटा या बच्चा बिल्कुल नटखट कान्हा की तरह लगे, इसके लिए आप इन ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद ले सकते हैं.

लड़कों के लिए जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस आइडियाज

भगवान कृष्ण फैंसी ड्रेस ट्यूटोरियल

बच्चे को नटखट कान्हा की तरह ऐसे करें तैयार

गोकुल अष्टमी के लिए कान्हा फैन्सी ड्रेस आइडिया

यह भी पढ़ें: Krishna Jayanti 2022 Greetings: कृष्ण जयंती पर ये हिंदी ग्रीटिंग्स GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

श्रीकृष्ण की तरह तैयार होने के  लिए ट्यूटोरियल

बहरहाल, आप इन वीडियोज में बताए गए ट्यूटोरियल्स की मदद से जन्माष्टमी पर अपने बेटे को कान्हा की तरह आसानी से तैयार कर सकते हैं. अपने बच्चों को कान्हा बनाकर आप इस पर्व को यादगार और खास बना सकते हैं. आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Share Now

Tags

Children’s Day Fancy Dress Dahi Handi Dahi Handi 2022 Dahi Handi celebrations Dahi Handi Janmashtami Dahi Handi Tradition Dahi Handi Utsav Fancy Dress Fancy Dress Ideas fancy dress Radha festivals and events GOKULASHTAMI Gokulashtami 2022 Gokulashtami Date HAPPY JANMASHTAMI Happy Janmashtami 2022 Happy Janmashtami Images Happy Krishna Janmashtami JANMASHTAMI Janmashtami 2022 Janmashtami 2022 Date Janmashtami Celebrations Janmashtami fashion Janmashtami photos Krishna Janmashtami Krishna Janmashtami 2022 krishna janmashtami 2022 date Krishna Janmashtami 2022 Fancy Dress Ideas for Girls Krishna Janmashtami date Krishna Janmashtami Date In India Krishna Jayanti krishna Jayanti 2022 Laddu Gopal Clothes lord krishna Lord Krishna Dress LORD KRISHNA FANCY DRESS Lord Krishna HD Photos LORD KRISHNA IMAGES Radha Fancy dress Radha Fancy dress ideas कृष्ण जन्माष्टमी 2022 कृष्ण जन्माष्टमी 2022 लड़कियों के लिए पोशाक विचार कृष्ण जन्माष्टमी तिथि कृष्ण जयंती कृष्ण जयंती 2022 गोकुलाष्टमी गोकुलाष्टमी 2022 गोकुलाष्टमी तिथि जन्माष्टमी जन्माष्टमी 2022 जन्माष्टमी 2022 डेट जन्माष्टमी तस्वीरें जन्माष्टमी फैशन जन्माष्टमी समारोह दही हांडी दही हांडी 2022 दही हांडी उत्सव दही हांडी जन्माष्टमी दही हांडी परंपरा दही हांडी समारोह फैंसी ड्रेस फैंसी ड्रेस राधा फैंसी ड्रेस विचार बाल दिवस फैंसी ड्रेस भगवान कृष्ण भगवान कृष्ण एचडी तस्वीरें भगवान कृष्ण छवियां भगवान कृष्ण पोशाक भगवान कृष्ण फैंसी ड्रेस भारत में कृष्ण जन्माष्टमी तिथि राधा फैंसी ड्रेस राधा फैंसी ड्रेस विचार लड्डू गोपाल कपड़े हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी हैप्पी जन्माष्टमी हैप्पी जन्माष्टमी 2022 हैप्पी जन्माष्टमी इमेजेस

\