August 2020 Festival Calendar: अगस्त में मनाएं जाएंगे बकरीद, रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े पर्व, देखें इस महीने के सभी व्रत व त्योहारों की लिस्ट

अगस्त 2020 में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. 1 अगस्त को दुनिया भर के मुसलमान कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा मनाएंगे. उसके दो दिन बाद यानी 3 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इसके अलावा इस महीने कृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, हरितालिका तीज और गणेश जयंती जैसे कई बड़े पर्व मनाए जाएंगे.

अगस्त 2020/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: FIle Image)

August 2020 Vrat And Festivals List: जुलाई महीने (July Month) की तरह अगस्त का महीना (August Month) भी बेहद खास होने वाला है, क्योंकि अगस्त 2020 (August 2020) में कई बड़े व्रत और त्योहार (Vrat And Festivals) पड़ रहे हैं. जुलाई का पूरा महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास गुजरा है और 3 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पर सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है. अगस्त 2020 महीने की शुरुआत इस्लाम धर्म के बड़े पर्व बकरीद (Bakrid) से हो रही है. जी हां, 1 अगस्त को दुनिया भर के मुसलमान कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) मनाएंगे. उसके दो दिन बाद यानी 3 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पर्व मनाया जाएगा, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इसके अलावा इस महीने कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), हरितालिका तीज (Haritalika Teej) और गणेश जयंती (Ganesh Jayanti) जैसे कई बड़े पर्व मनाए जाएंगे.

अगस्त महीने में पड़ने वाले बड़े व्रत और त्योहारों (August 2020 Vrat And Festivals List) का आप अपने परिवार वालों के साथ मिलकर लुत्फ उठा सकें. इसके अलावा अपनी सारी तैयारियां समय रहते पूरी कर सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इस महीने पड़ने वाले सभी व्रतों और पर्वों की पूरी लिस्ट, ताकि आपको अपनी तैयारियों में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए और आप उनका आनंद उठा सकें.

अगस्त 2020 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट-

तारीख दिन व्रत व त्योहार
1 अगस्त 2020 शनिवार बकरीद, शनि प्रदोष. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि
3 अगस्त 2020 सोमवार रक्षा बंधन, नारियली पूर्णिमा, श्रावण पूर्णिमा, हयग्रीवोत्पति
7 अगस्त 2020 शुक्रवार गणेश संकष्ट चतुर्थी, बहुला चतुर्थी
8 अगस्त 2020 शनिवार रक्षा पंचमी (ओडिशा)
11 अगस्त 2020 मंगलवार कालाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती (उपवास)
12 अगस्त 2020 बुधवार जन्माष्टमी (वैष्णव), गोपालकाला, नंदोत्सव
15 अगस्त 2020 शनिवार स्वतंत्रता दिवस, पतेती, अजा एकादशी
16 अगस्त 2020 रविवार पारसी नूतन वर्ष, प्रदोष व्रत, मानस पूजा समाप्ति (बंगाल)
17 अगस्त 2020 सोमवार शिवरात्रि, शिवपूजन, कैलाश यात्रा
18 अगस्त 2020 मंगलवार दर्श अमावस्या, पोला, पिठोरी अमावस्या, मातृ दिवस
19 अगस्त 2020 बुधवार भाद्रपद अमावस्या, कुशोत्पाटिनी अमावस्या
21 अगस्त 2020 शुक्रवार हरितालिका तीज, स्वर्णगौरी व्रत, मुस्लिम मुहर्रम मासारंभ
22 अगस्त 2020 शनिवार श्रीगणेश चतुर्थी, पार्थिव गणपति पूजन, जैन संवत्सरी
23 अगस्त 2020 रविवार ऋषि पंचमी, जैन संवत्सरी (पंचमी पक्ष), गुरु पंचमी (ओडिशा)
24 अगस्त 2020 सोमवार सूर्यषष्ठी, सोमनाथ व्रत (ओडिशा)
25 अगस्त 2020 मंगलवार ज्येष्ठा गौरी आवाहन, ललिता सप्तमी (बंगाल-ओडिशा), राधाष्टमी
26 अगस्त 2020 बुधवार ज्येष्ठा गौरी पूजन, दुर्गाष्टमी
27 अगस्त 2020 गुरुवार ज्येष्ठा गौरी विसर्जन, भागवत सप्ताहारंभ
29 अगस्त 2020 शनिवार परिवर्तिनी एकादशी, वामन जयंती, डोल ग्यारस (म.प्र.)
30 अगस्त 2020 रविवार प्रदोष व्रत, मुहर्रम (ताजिया)

यह भी पढ़ें: July 2020 Festival Calendar: देवशयनी एकादशी से हो रही है जुलाई की शुरुआत, शिवभक्तों के लिए भी खास है यह महीना, देखें इस माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि अगस्त 2020 का महीना हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि जहां इस्लाम धर्म के बड़े पर्व बकरीद का जश्न इस्लाम धर्म के लोग मनाएंगे तो वहीं हिंदू धर्म के लोग रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार मनाएंगे. इन सबके अलावा मासिक एकादशी, मासिक शिवरात्रि, मासिक संकष्टी चतुर्थी जैसे पर्वों की तिथियों के बारे में भी लिस्ट में जानकारी दी गई है.

Share Now

\