April 2022 Festival Calendar: चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक, देखें अप्रैल महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

इस बार अप्रैल 2022 माह के अगले दिन यानी 2 अप्रैल 2022 से चैत्रीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 10 अप्रैल को श्रीराम नवमी के दिन होगा. इसके अलावा इस माह गुड़ी पाड़वा जैसा पवित्र अबूझ दिवस, रमजान मास का शुभारंभ, मत्स्य जयंती, गणगौर पूजन, अंतर्राष्ट्रीय आरोग्य दिवस, महावीर जयंती तथा ईस्टर संडे जैसे पर्व एवं व्रत मनाये जायेंगे.

अप्रैल 2022 (Photo Credits: File Image)

April 2022 Vrat And Festival Calendar: इस बार अप्रैल 2022 माह के अगले दिन यानी 2 अप्रैल 2022 से चैत्रीय नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 10 अप्रैल को श्रीराम नवमी (Ram Navami) के दिन होगा. इसके अलावा इस माह गुड़ी पाड़वा (Gudi Padwa) जैसा पवित्र अबूझ दिवस, रमजान मास (Ramzan) का शुभारंभ, मत्स्य जयंती, गणगौर पूजन, अंतर्राष्ट्रीय आरोग्य दिवस, महावीर जयंती तथा ईस्टर संडे जैसे पर्व एवं व्रत मनाये जायेंगे. इस माह के अंतिम दिन यानी 30 अप्रैल 2022 को खंडग्रास सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है, यह अलग बात है कि यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. आइये जानें अप्रैल माह में पड़ने वाले व्रत, उपवास एवं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसों की पूरी सूची... यह भी पढ़ें: Gudi Padwa 2022: नव संवत्सर, नवरात्रि एवं गुड़ी पड़वा का महात्म्य! अक्षय-पुण्य के लिए क्या करें क्या ना करें!

01 अप्रैल. (शुक्रवार) स्नान-दान की अमावस्या, अप्रैल फूल दिवस

02 अप्रैल- (शनिवार) गुड़ी पाड़वा, चैत्रीय नवरात्र शुभारंभ

03 अप्रैल- (रविवार) संत झुले लाल जयंती, रमजान उपवास प्रारंभ

04 अप्रैल- (सोमवार) गणगौर पूजन एवं गौरी तृतीया, मत्स्य जयंती

05 अप्रैल- (मंगलवार) विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, जगजीवन राम जयंती

06 अप्रैल- (बुधवार) लक्ष्मी पंचमी

07 अप्रैल- (गुरुवार) विश्व आरोग्य दिवस

08 अप्रैल- (शुक्रवार) वासन्ती दुर्गा पूजारंभ

09 अप्रैल- (शनिवार) अशोक अष्टमी, साईं बाबा उत्सव प्रारंभ

10 अप्रैल- (रविवार) श्रीराम नवमी, श्रीमहातारा जयंती, श्रीस्वामी नारायण जयंती

11 अप्रैल- (सोमवार) महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

12 अप्रैल- (मंगलवार) कामदा एकादशी

13 अप्रैल- (बुधवार) पारसी आदर मासारंभ

14 अप्रैल- (गुरूवार) प्रदोष व्रत, महावीर जयंती, डॉ आंबेडकर जयंती, बिहाग बहु, बैसाखी

15 अप्रैल- (शुक्रवार) गुड फ्रायडे, हनुमान जयंती

16 अप्रैल- (शनिवार) हनुमान जयंती, छत्रपति शिवाजी पुण्य-तिथि

17 अप्रैल- (रविवार) ईस्टर संडे वैशाख मासारंभ

19 अप्रैल- (मंगलवार) अंगारक गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत

20 अप्रैल- (बुधवार) सती अनसुइया जयंती

21 अप्रैल- (गुरूवार) श्री गुरु तेगबहादुर जयंती

22 अप्रैल- (शुक्रवार) पृथ्वी दिवस

23 अप्रैल- (शनिवार) श्री शीतलासप्तमी व्रत

26 अप्रैल- (मंगलवार) वरुथिनी एकादशी, श्री वल्लभाचार्य जयंती

28 अप्रैल- (गुरूवार) प्रदोष व्रत

29 अप्रैल- (शुक्रवार) मासिक शिवरात्रि, जमात-उल-विदा

30 अप्रैल- (शनिवार) स्नान-दान अमावस्या, खंडग्रास सूर्यग्रहण

यह भी पढ़ें: क्या होता है कलावा अथवा मौली? जानें इसकी दिव्य शक्ति, महत्व एवं नियम! क्या यह विज्ञान सम्मत है?

गौरतलब है कि साल 2022 के चौथे महीने अप्रैल में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं, जिन्हें देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह पूरा महीना त्योहारों को परिवार के साथ मनाने में बीतने वाला है. बहरहाल, हमें उम्मीद है कि आप समय रहते अपने व्रत और त्योहारों को मनाने की तैयारी कर सकेंगे और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर सकेंगे.

Share Now

\