Akshaya Tritiya 2023 Messages: हैप्पी अक्षय तृतीया! अपनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और Photos SMS
अक्षय तृतीया के दिन विधिवत भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और भगवान परशुराम की पूजा की जाती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, जप-तप और दान करने से कभी न समाप्त होने वाले पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पर्व की खुशियों को बांटने के लिए आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो एसएमएस को अपनों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी अक्षय तृतीया कह सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2023 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के त्योहार का विशेष महत्व है, इसलिए इसे बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पावन तिथि को आध्यात्मिक, मांगलिक, नए कार्यों के शुभारंभ, दान-पुण्य इत्यादि के लिए सबसे भाग्यशाली माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है, जबकि वैदिक पंचांग के अनुसार, यह त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और मां लक्ष्मी स्थायी रुप से घर में निवास करती हैं. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर भगवान परशुराम (Bhagwan Parshuram) का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) भी मनाई जाती है.
अक्षय तृतीया के दिन विधिवत भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और भगवान परशुराम की पूजा की जाती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, जप-तप और दान करने से कभी न समाप्त होने वाले पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पर्व की खुशियों को बांटने के लिए आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो एसएमएस को अपनों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी अक्षय तृतीया कह सकते हैं.
1- मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
माता रानी आपको दें इतना धन,
कि आप चिल्लर को तरसें.
हैप्पी अक्षय तृतीया
2- अक्षय तृतीया आई है,
संग अपने खुशियां लाई है,
हमने सुख-समृद्धि पाई है,
चारों ओर प्रेम की बहार छाई है.
हैप्पी अक्षय तृतीया
3- सफलता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहे,
घर में हो धन की भरमार,
आपको मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.
हैप्पी अक्षय तृतीया
4- अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके.
हैप्पी अक्षय तृतीया
5- दिल से दिल मिलाते रहिए,
हमारे घर आते-जाते रहिए,
अक्षय तृतीया का मौका है पावन,
खुशियों के गीत गाते रहिए.
हैप्पी अक्षय तृतीया
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया एक ऐसी तिथि है, जिसका कोई क्षय नहीं है. यह एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है, जिसमें किसी मुहूर्त या ग्रह दशा को देखे बिना ही शादी-ब्याह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इस दिन विवाह करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और अखंडता कायम रहती है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन श्री हरि और धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से दसों दिशाओं से सौभाग्य जाग उठता है.