Ahilyabai Holkar Jayanti 2022 Greetings: अहिल्याबाई होलकर जयंती की इन WhatsApp Messages, HD Wallpapers, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
अहिल्याबाई होलकर को भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन महिला शासकों में से एक माना जाता है. उन्होंने सैकड़ों हिंदू मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण कराया था. अहिल्याबाई होलकर जयंती पर आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, एचडी वॉलपेपर्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं देते हुए इस महान वीरांगना को याद कर सकते हैं.
Ahilyabai Holkar Jayanti 2022 Greetings: मालवा साम्राज्य की प्रमुख शासक अहिल्याबाई होलकर (Ahilyabai Holkar) की आज यानी 31 मई को जयंती मनाई जा रही है. 18वीं शताब्दी में होलकर रानी ने समाज में धर्म का संदेश फैलाया और औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया. अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 को हुआ था. उनका विवाह मल्हारराव होलकर के पुत्र खंडेराव के साथ हुआ था. अहिल्याबाई किसी बड़े राज्य की रानी नहीं थीं, लेकिन अपने शासन काल में उन्होंने जो कुछ किया वह आश्चर्यचकित करने वाला था. मालवा की महारानी (Queen of Malwa) अहिल्याबाई एक वीरांगना, वीर योद्धा और कुशल तीरंदाज थीं. इतना ही नहीं उन्होंने कई युद्धों में अपनी सेना का नेतृत्व भी किया और हाथी पर सवार होकर अपने दुश्मनों का बहादुरी से मुकाबला किया.
अहिल्याबाई होलकर को भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन महिला शासकों में से एक माना जाता है. उन्होंने सैकड़ों हिंदू मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण कराया था. अहिल्याबाई होलकर जयंती पर आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, एचडी वॉलपेपर्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं देते हुए इस महान वीरांगना को याद कर सकते हैं.
अहिल्याबाई होलकर जयंती 2022
अहिल्याबाई होलकर जयंती 2022
अहिल्याबाई होलकर जयंती 2022
अहिल्याबाई होलकर जयंती 2022
अहिल्याबाई होलकर जयंती 2022
गौरतलब है कि मल्हारराव के जीवन काल में ही उनके पुत्र खंडेराव का निधन हो गया था, अपने पति के निधन के बाद अहिल्याबाई ने राज्य का कार्यभार संभाला था और अपनी मृत्यु तक उन्होंने बड़ी ही कुशलता से राज्य का शासन चलाया. अहिल्याबाई की गिनती आदर्श शासकों में की जाती है, जिन्होंने समाज की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.