Dreams Can Make You Rich Overnight: ऐसे सपने आपको कर सकते हैं रातों-रात मालामाल!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pexels)

इस जगत में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे सपने ना आते हों. सपने तमाम तरह के होते हैं और हर सपने के अपने अर्थ होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप जो भी सपना देखते हैं, वह भविष्य में होनेवाली घटनाओं का संकेत भी हो सकते हैं. आज हम उन सपनों का जिक्र करेंगे, जिसके बारे में स्वप्न एवं ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि ऐसे सपने आपको अचानक धनवान बना सकते हैं. क्या आपको भी कभी ऐसे सपने आते हैं. यह भी पढ़ें: सपने में दिखे आग या पानी तो समझ लें आपके साथ कुछ होने वाला है, जानें क्या हो सकता है और क्या नहीं

सपने में गाय का दिखना

हिंदू धर्म की मान्यतानुसार अगर आप किसी शुभ कार्य से कहीं जा रहे हैं और रास्ते में गाय दिख जाये तो आपके कार्य की सफलता की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह अगर सुप्तावस्था में सपने में गाय को देखते हैं तो आपको निकट भविष्य में धनलाभ होने वाला है. इसलिए अगर आप वर्तमान में कुछ नया कार्य करने की योजना बना रहे हैं तो उस पर कार्य शुरू कर दीजिये. आपके कार्य सिद्धी की संभावना है.

सपने में दिखें देवी-देवता अथवा सम्मानित लोग

सपने में किसी पूजनीय देवी-देवता, श्रद्धेय, बुजुर्ग अथवा सम्मानित व्यक्ति दिखे तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि निकट भविष्य में आपके भाग्य की रेखा आपके पक्ष में कुछ खुशखबरी लेकर आनेवाली है, अथवा आपके किसी ऐसे कष्ट से मुक्ति मिलनेवाली है, जिससे आप बहुत परेशान हैं.

सपने में दीवाली पर दीप जलाते देखना

दीप प्रज्जवलित करना शुभ-लाभ का प्रतीक माना जाता है. लेकिन अगर आप सपने में देखें कि आप दीवाली पर अपने घर में दीप जला रहे हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में कुछ बड़ी खुशखबरी आनेवाली है, अथवा आपको कहीं से भारी धनलाभ की संभावना है. यह भी पढ़ें: 5 Common Dreams And Their Meanings: क्या आप भी अक्सर देखते हैं ये सपने? जानें इन 5 सपनों का मतलब

सपने में पति अथवा पत्नी का दिखना

अगर सपने में पत्नी को पति अथवा पति को पत्नी नजर आती है तो इसे शुभता का प्रतीक माना जा सकता है, यानी आपके दांपत्य जीवन में कुछ बहुत अच्छा होनेवाला है. यह किसी एक अथवा दोनों की तरक्की के रूप में भी हो सकता है. यह आपके मधुर दाम्पत्य जीवन को भी दर्शाता है.

सपने में उल्लू दिखे तो

हिंदू धर्म शास्त्र में उल्लू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. वैसे भी लक्ष्मी की सवारी उल्लू बताया गया है. अगर आपको सपने में किसी शाख अथवा आपकी छत पर बैठा उल्लू दिखता है तो समझिये कि आपके जीवन में लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है.

सपने माता-पिता दिखे तो

अगर सपने में आपको माता-पिता, अथवा केवल माँ या केवल पिता दिखते हैं तो इसका आशय यह है कि आपसे आपके पित्तर बहुत प्रसन्न हैं, और आपको निकट भविष्य में जिस क्षेत्र से आप जुडे हैं, वहां आपको भारी सफलता मिलने वाली है. यानी नौकरी है तो प्रमोशन, व्यवसाय है तो सफलता आपके खाते में जुड़ सकती है.

सपने में खुद को घुड़सवारी करते देखें

सपने में खुद को घोड़े पर सवारी करते देखें अथवा घुड़दौड़ में भाग लेते हुए देखें तो स्वप्न शास्त्र का मानना है कि आपको अपने व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ होनेवाला है. अथवा आपको व्यवसाय को बढ़ाने का एक शानदार अवसर भी मिल सकता है. यह भी पढ़ें: Dreams and its Meaning: 5 सामान्य सपने और उनके अर्थ, जानें इन सपनों का व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है कैसा प्रभाव

सपने में हाथी दिखे तो

सपने में हाथी दिखता है और आप उसे स्पर्श करते हैं अथवा वह आपको अपनी सूंढ़ पर उठाकर पीठ पर बैठाता है या फिर आप खुद को हाथी पर सवार होते देखते हैं तो यह सारे सपने आपके लिए बेहद शुभकारी संकेत हो सकते हैं. आध्यात्मिक दृष्टि से ऐसा होना गणेश जी का आप पर विशेष कृपा भी दर्शाता है. आपके सौभाग्यशाली दिन की शुरुआत होनेवाली है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.