LED Light Face Mask for Diwali 2020! दीवाली पर बैटरी से चलने वाले एलईडी मास्क मार्केट में उपलब्ध, देखें वीडियो
दीवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. आज से पांच दिवसीय त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है. इस साल कोरोनावायरस महामारी की वजह से त्योहारों का जोश कुछ कम है और मास्क पहनने के सख्त निर्देश दिये गये है. इस साल दीवाली में मार्केट में तरह तरह के LED मास्क उपलब्ध हैं.
दीवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. आज से पांच दिवसीय त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है. इस साल कोरोनावायरस महामारी की वजह से त्योहारों का जोश कुछ कम है और मास्क पहनने के सख्त निर्देश दिये गये है. इस साल दीवाली में मार्केट में तरह तरह के LED मास्क उपलब्ध हैं. बैटरी से चलने वाले, ये ईएल वायर पर्ज मास्क हल्के और पोर्टेबल होते हैं. जिससे इन्हें पार्टीज, फेस्ट, म्यूजिक इवेंट्स, डांस शो और आदि में पहनने के लिए जबरदस्त कॉम्बीनेशन हैं. ये मास्क मार्केट में कई कैटेगरी और 7 रंगों में उपलब्ध हैं. 7 रंगों के LED लाइट्स वाले इस मास्क में अलग अलग रंगों की लाइट्स जलती है. इसे ऑपरेट करने के लिए साइड में छोटा सा बटन भी दिया गया है. यह भी पढ़ें: Diwali 2020: कोरोना संकट के बीच दिवाली के त्योहार के लिए सूरत में महिलाओं के ग्रुप ने बनाएं 50 हजार मिट्टी के दीए, कहा-ये स्वदेशी और सस्ते हैं, मशीन के दीए काफी महंगे
एलइडी लाइट्स लगी इस मास्क को ऑन करने पर ये सात अलग अलग अलग रंगों में जलती है. कोरोना महामारी और समारोहों और त्योहारों और पार्टीज को ध्यान में रखते हुए ये पार्टी वेयर मास्क बनाये गए हैं. इन्हें पहनने से आप आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे, क्योंकि इसकी झिलमिलाती लाइट्स लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेंगी.
देखें वीडियो:
ऊपर दिए गए रंग बिरंगे एलइडी मास्क आपके दीवाली पार्टी लुक में चार चांद लगा देंगे. आप ये मास्क अपने मैचिंग ऑउटफिट के अनुसार पहन सकते हैं. इससे आप कोरोना नियमों का पालन भी कर लेंगे और आपका पार्टी लुक भी खराब नहीं होगा.