Diwali 2020 Bhakti Geet MP3 & Videos: लता मंगेशकर से लेकर अनुराधा पौडवाल तक, संपूर्ण दिवाली आरती और भक्ति गीतों के साथ मनाएं ये त्योहार!

दीपावली के इस पावन त्योहार को लेकर घर-घर में तैयारियां की जा रही हैं और लोग हर साल की तरह इस साल भी इस फेस्टिवल को प्रेमपूर्वक मनाने की रहा देख रहे हैं. कोरोना संकट के चलते इस साल कई तरह के नुकसान सहने पड़े हैं लेकिन बावजूद इसके लोगों ने त्योहार की चमक को फीका पड़ने दिया है.

(Photo Credits: Facebook)

Diwali 2020 Bhakti Geet MP3 & Videos: दीपावली के इस पावन त्योहार को लेकर घर-घर में तैयारियां की जा रही हैं और लोग हर साल की तरह इस साल भी इस फेस्टिवल को प्रेमपूर्वक मनाने की रहा देख रहे हैं. कोरोना संकट के चलते इस साल कई तरह के नुकसान सहने पड़े हैं लेकिन बावजूद इसके लोगों ने त्योहार की चमक को फीका पड़ने दिया है. मौजूदा साधनों और नियमों का पालन करते हुए लोगों को दीपावाली मनाने की सलाह सरकार द्वारा दी गई है.

दिवाली पर घर-घर में भगवान गणेश, लक्ष्मी और मां सरस्वती की पूजा की जाती है तथा एक नई शुरुआत की जाती है. इस साल भी लोग घर और अपने कारोबार, दफ्तर पर इस पूजा का आयोजन करके इस दिन को मनाएंगे. ऐसे में हम आपके कुछ ऐसे नए और चुनिंदा भक्ति गीत लेकर आए हैं जिसके साथ आप अपने इस फेस्टिवल को और भी भक्तिमय और पावन बना पाएंगे.

इनमें लता मंगेश, सुरेश वाडकर, श्रेया घोषाल, अनुराधा पौडवाल समेत अन्य प्रसिद्ध गयाकों के भक्ति गीत मौजूद हैं. देखें ये पूरी लिस्ट:

दीपावली मनाए सुहानी! (Dipaawali Manaai Suhaani)

संपूर्ण दिवाली आरती (Sampoorna Diwali Aarti)

ये भी पढ़ें: Ganapati Bhajans: लता मंगेशकर, शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर के इन सुप्रसिद्ध भजनों के साथ करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें Ganeshotsav Bhajan List

लक्ष्मी आरती (Lakshmi Aarti)

गणपति आरती (Ganpati Aarti)

दिवाली स्पेशल जूकबॉक्स

सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana)

इस लिस्ट में गणपति, मां लक्ष्मी और सरस्वती आरती समेत भक्ति गीत मौजूद हैं जो इस त्योहार पर आपके घर और दफ्तर के वातारण को और भी भक्ति से भर देंगे.

Share Now

Tags

deepawali Deepawali Bhakti Geet Diwali 2020 Diwali Bhajans Gajanan Stuti Ganpati Aarti Ganpati Bappa Morya Happy Diwali 2020 Jai Ganesh Deva Jai Jai Ganesh Moraya Karat Abhishek Hey Prathamesha Lakshmi Aarti Lata Mangeshkar Morya Re Bappa Morya Re Om Jai Jagdish Om Namo Shri Gajanana Pandit Jasraj Bhajans Shankar Mahadevan Shri Ganesh Mahamantra And Ganesh Gayatri Shri Mayuresh Stavaha Shubhanana Gajar Suresh Wadkar Suresh Wadkar Shri Ganeshay Namah ॐ जय जगदीश आशा भोसले एकदंताय वक्रतुण्डाय ओम नमो श्री गजानन करत अभिषेक हे प्रथमेश गणपति आरती गणेश गायत्री। सुरेश वाडकर और सबिहा जय गणेश देवा जय जय गणेश मोरया दिवाली बाप्पा मोरया मोरया रे मोरया रे बाप्पा मोरया लक्ष्मी आरती लता मंगेशकर शंकर महादेवन शुभंकर गजर श्री गणेश महामंत्र और गणेश गायत्री श्री मयूरेश स्टावा सुरेश वाडकर सुरेश वाडकर और सबिहा सुरेश वाडकर श्री गणेशाय नमः सोनू निगम हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली 2020

\