बेहद चौंका देंगी सेक्स से जुड़ी ये बातें, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

कोई कितना भी बिजी क्यों न हो जब बात सेक्स की आती है, तो पूरा ध्यान उसपर ही आकर्षित हो जाता है. आए दिन वैज्ञानिक सेक्स से जुड़े अजीबो गरीब शोध करते रहते हैं. दुनियाभर में एक्सपीरियंस्ड शोधकर्ताओं ने सेक्स पर ऐसे विचित्र शोध किए हैं जिनके बारे में पढ़कर आपको यकीन नहीं होगा...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोई कितना भी बिजी क्यों न हो जब बात सेक्स की आती है, तो पूरा ध्यान उसपर ही आकर्षित हो जाता है. आए दिन वैज्ञानिक सेक्स से जुड़े अजीबो गरीब शोध करते रहते हैं. दुनियाभर में एक्सपीरियंस्ड शोधकर्ताओं ने सेक्स पर ऐसे विचित्र शोध किए हैं जिनके बारे में पढ़कर आपको यकीन नहीं होगा.

अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी(Cornell University)के शोधकर्ताओं के मुताबिक कैजुअल सेक्स यानी अचानक से हुआ सेक्स इंसान के अंदर मौजूद उत्कंठा, चिंता और डिप्रेशन को कम करता है और आत्मविश्वास को बढ़ाता है.

शिकागो के स्मेल ऐंड टेस्ट ट्रीटमेंट ऐंड रिसर्च फाउंडेशन(SMELL & TASTE TREATMENT AND RESEARCH FOUNDATION)ने एक अजीब खोज की है, जिसके मुताबिक पंपकिन(Pumpkin)यानी कद्दू की महक पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खून के बहाव को बढ़ा देती है. इसलिए जो पुरुष सेक्स के दौरान इरेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें रोजाना खाने में कद्दू को शामिल कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में सेक्स को कैसे बनाएं और हॉट, जानिये ये पांच तरीके

एक रिसर्च के मुताबिक जिस पुरुष का प्राइवेट पार्ट जितना लंबा होता है, उसकी पत्नी द्वारा उसे धोखा देने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है. हाल ही में सामने आई स्टडी के मुताबिक ऐसे पुरुष जो बच्चे संभालने में अपनी पत्नियों की मदद करते हैं उनकी सेक्स लाइफ बेहतर होती है, लेकिन द अमेरिकन सोशिलॉजिकल रिव्यू (The American Sociological Review)में प्रकाशित एक स्टडी की मानें तो जो कपल घर के कामों और जिम्मेदारियों में एक दूसरे की मदद करते हैं, वे कम सेक्स करते हैं. इतना ही नहीं, इस स्टडी के ऑथर्स की मानें तो ऐसे पुरुष जो घर के कामकाज जैसे- सफाई, कपड़े, बर्तन धोने जैसे काम करते हैं,उन पुरुषों की तुलना में कम सेक्स करते हैं जो घर के कामकाज की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं.

Share Now

\