महिला पार्टनर के इन हिस्सों पर करें किस, सेक्स के लिए तुरंत हो जाएंगी उत्तेजित
रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि महिलाओं में सेक्स करने की क्षमता ज्यादा होती है. उन्हें उत्तेजित होने में भी समय लगता है और ओर्गेज्म हासिल करने में भी. कामकाजी महिलाएं वर्क प्रेशर और परिवार की जिम्मेदारिओं के नीचे दब जाती हैं....
रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि महिलाओं में सेक्स करने की क्षमता ज्यादा होती है. उन्हें उत्तेजित होने में भी समय लगता है और ओर्गेज्म हासिल करने में भी. कामकाजी महिलाएं वर्क प्रेशर और परिवार की जिम्मेदारिओं के नीचे दब जाती हैं. जिसकी वजह से उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ और सेक्स लाइफ का ख्याल ही नहीं रहता. ऐसे में उनके पार्टनर को उन्हें बूस्ट करने की जरुरत है. आपका एक कोमल टच आपकी पार्टनर को उत्तेजित कर सकता है. महिला और पुरुष दोनों के शरीर में उत्तेजित करने वाले कई अंग होते हैं, यह अंग यौन संबंध के लिए उत्तेजित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये अंग बहुत ही संवेदनशील होते हैं और इनको छूने मात्र से ही ये हिस्से उत्तेजित हो जाते हैं. यौन संबंध में चरम सुख की प्राप्ति के लिए इन अंगों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इन अंगो को छूकर आप आसानी से अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उन अंगों के बारे में जहां आप किस कर महिला पार्टनर को उत्तेजित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेक्स से पहले बेड पर करें ये काम, नहीं पड़ेगी वियाग्रा की जरुरत
गर्दन पर किस: गदर्न को चूमना, सहलाना, सौम्य तरीके से काटना और हल्के से थपथपाना आपकी पार्टनर को उत्तेजित कर देगा. गर्दन भी महिला को उत्तेजित करने वाला प्रमुख अंग है. गर्दन में उंगली से आराम से सहलाकर भी आप अपनी पार्टनर को आसानी से उत्तेजित कर सकते हैं.
कंधे पर किस: ज्यादातर महिलाओं को कंधे पर किस करना, उन्हें गले लगाना ही उत्तेजित कर देता है. गर्दन की तरह ही कंधे में कई संवेदनशील नसें होती हैं जो उत्तेजित को बढ़ाती हैं. आप आराम से अपने पार्टनर के कंधे को चूमकर उसे सेक्स के लिए उत्तेजित कर सकते हैं.
बैक पर किस: बैक भी बॉडी का सेंसिटिव पार्ट है. यही वजह है कि ठंड बढ़ने पर हमारी बैक पर सबसे पहले रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस सेंसिटिव पार्ट को अपनी पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए यूज करें. चाहे तो पहले मसाज भी दे सकते हैं जो उनकी मसल्स को रिलैक्स करेगा और फिर बैक के निचले हिस्से से किसिंग शुरू कर नेक तक जाएं.
कान पर किस: महिलाओं को उत्तेजित करने वाले अंगों में कान सबसे प्रमुख हिस्सा है. दरअसल कानों के चारों ओर चैतन्य नसों का जमावड़ा होता है, जो महिला की उत्तेजना और बढ़ाती है. कान के पीछे के हिस्से को चूमकर भी आप उनको उत्तेजित कर सकते हैं. कानों में फूंक मारने से भी महिलाएं उत्तेजित होती हैं.
हथेलियों पर किस: ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि महिलाओं की हथेलियां भी बहुत संवेदनशील होती हैं और उनको इसके जरिए आसानी से उत्तेजित किया जा सकता है. आप अपने साथी की हथेलियों में अपनी उंगलियों से गुदगुदी और हथेलियों को चूमें. ये तरीके आपको चरम सुख दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
महिला के घुटने के नीचे के पैरों के पिछले हिस्से भी महिलाओं के संवेदनशील हिस्सा होता है जिसकी मसाज करने से महिलाएं उत्तेजित हो जाती हैं. महिला पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए घुटने के नीचे के हिस्से को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप उनके तलवे पर गुदगुदी करते है तो वो और भी ज्यादा सेक्स करने के लिए उत्तेजित हो जाती है.