Baba Vanga’s Predictions 2024: नेत्रहीन बाबा वेंगा की भयावह भविष्यवाणियां! जानें 2025 के लिए उन्होंने क्या कहा है?

वेंगेलिया पांडेवा गुस्तेरीव अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. फिर वह चाहे द्वितीय विश्व युद्ध की बात हो, स्टालिन, प्रिसेंस डायना अथवा जार बोरिस तृतीय की मृत्यु की तारीख को लेकर हो, रूसी पनडुब्बी कुसर्क के डूबने, 1985 में उत्तरी बुल्गारिया भूकंप, अमेरिका में 11 सितंबर का हमला या फिर साल 2004 की सुनामी घटना हो.

(Photo Credits: X)

   वेंगेलिया पांडेवा गुस्तेरीव अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. फिर वह चाहे द्वितीय विश्व युद्ध की बात हो, स्टालिन, प्रिसेंस डायना अथवा जार बोरिस तृतीय की मृत्यु की तारीख को लेकर हो, रूसी पनडुब्बी कुसर्क के डूबने, 1985 में उत्तरी बुल्गारिया भूकंप, अमेरिका में 11 सितंबर का हमला या फिर साल 2004 की सुनामी घटना हो. इन सभी घटनाओं की भविष्यवाणियां बाबा वेंगा ने काफी पहले कर दिया था. अब जबकि साल 2024 की विदाई करीब है, बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां आश्चर्यजनक तरीके से सच साबित हुई, जबकि साल 2025 के लिए उन्होंने जो भविष्यवाणियां की हैं, वह भी कभी चौंकाने और डराने वाली हैं. यहां हम बात करेंगे बाबा वेंगा की साल 2024 की सच हुई भविष्यवाणियों एवं 2025 को भावी घटनाओं की जिसकी भी पूर्व भविष्यवाणियां कर चुकी हैं  

  साल 2024 के लिए बाबा द्वारा बताई तीन सबसे सटीक भविष्यवाणियां, और वे भी जो लक्ष्य से चूक गईं.

विश्वव्यापी आर्थिक संकट

   एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 के लिए बाबा वंगा ने विश्वव्यापी आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की थीजिससे तनाव बढ़ेगा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था है, जो इस साल बढ़ी हैलाखों लोग खाद्य बैंकों पर निर्भर हैं, मुद्रास्फीति से जूझ रहे हैं. उधर ब्रिटेन की वित्त मंत्री राचेल रीव्स ने अक्टूबर 2024 में 40 बिलियन पौंड का भारी टैक्स बम प्रस्तुत किया. ओबीआर वॉचडॉग ने विकास दर को कम करते हुए चेतावनी दी है कि ब्रिटेन में फिलहाल मुद्रास्फीति दर ऊंची ही रहेगी. जिसकी वजह से भारी टैक्स और व्यय बोनस के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बेमानी ही कही जाएगी. उस पर से नौकरी में कटौती, वित्तीय अनिश्चितता विश्व स्तर पर चीजों को कठिन बना रही है, ऐसे में माना जा सकता है कि बाबा की भविष्यवाणी तार्किक रूप से सच्चाई के करीब है.

जलवायु संकट

बाबा वेंगा की एक बड़ी एवं सटीक भविष्यवाणी पर्यावरणीय मंदी को लेकर की थी. 2024 में इसे महसूस किया गया. दुनिया भर में रिकॉर्ड स्तर पर गर्मी रिकॉर्ड की गई. कई देशों के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम प्रतिकूल ही रहा. कुछ बड़ी घटनाओं ने भी विश्व को तबाही की कगार पर खड़ा किया है. इसमें वेलेंशिया और स्पेन में अभूतपूर्व बाढ़ तथा युरोप समेत अमेरिका में विनाशकारी तूफान ने जलवायु संकट को सच साबित किया है.

बड़ी चिकित्सा सफलताएं

   बाबा वांग ने कैंसर और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के उपचार में प्रमुख चिकित्सा प्रगति की भी भविष्यवाणी की है, इस दिशा में दुनिया ने वास्तविक प्रगति देखी. डॉक्टरों ने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में कैंसर का पता लगाने में सक्षम नए परीक्षणों का अनावरण किया हैऔर गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के इलाज में भी बड़ी सफलता हासिल की है. अल्जाइमर के क्षेत्र मेंयूके में रोग-संशोधित उपचारों की मंजूरी के साथनैदानिक परीक्षणों ने आशाजनक परिणाम दिखाए हैं. इस दिशा में लेके कैब पहला उपचार था.

साल 2024 की जो भविष्यवाणियां सच साबित नहीं हुई? 

    इस गुजरते वर्ष में बाबा की कुछ भविष्यवाणियां सही साबित नहीं हुई. इसमें प्रमुख था, किसी शक्तिशाली देश द्वारा जैविक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर था. यह अलग बात है कि वैश्विक तनाव बहुत अधिक है. विशेषकर रूस द्वारा यूक्रेन पर निरंतर हमले हो रहे हैं, लेकिन फिलहाल जैविक हथियारों का इस्तेमाल किसी देश द्वारा किसी देश पर नहीं किया गया.

साल 2025 की भविष्यवाणियां

 साल 2025 के लिए बाबा वांग की कुछ भविष्यवाणियां दिलचस्प तथा भयभीत करने वाली हैं. बाबा ने यूरोप के दो देशों के बीच एक विनाशकारी युद्ध की भविष्यवाणी की है. इसमें यूक्रेन में चल रहा संघर्ष इस भयभीत करने वाली भविष्यवाणी को सच साबित कर सकता है. हालांकि बाबा ने यह भविष्यवाणी भी की है कि टेलीपैथी एक वास्तविकता बनेगी, जिसने वैज्ञानिकों एवं भविष्यविदों को आकर्षित किया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि एक प्रमुख खेल आयोजन के दौरान मानवता अलौकिक जीवन-दर्शन से परिचय करायेगी.

कौन हैं वेंगेलिया पांडेवा गुस्तेरीव

  बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुस्तेरीव है. वह जब 12 वर्ष की थीं, एक भयंकर तूफान में फंसने के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई, लेकिन उन्होंने दावा किया था कि उनकी दृष्टि जाने के बावजूद भविष्य के बारे में जानने की दिव्य शक्ति उन्हें प्राप्त हुई. उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय बुल्गारिया के बेलासिका की पहाड़ी इलाकों में बिताया था. वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था. वह काफी छोटी थीं, जब माँ की मृत्यु हो गई, इसी दौरान उनके पिता प्रथम विश्व युद्ध में बुल्गारिया सेना में भर्ती हो गये. वेंगा की परवरिश पड़ोसियों एवं करीबी पारिवारिक मित्रों एवं दान आदि की मदद से हुई. 11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

Share Now

\