Anal Sex for the First Time: पहली बार करने जा रहे हैं एनल सेक्स तो इन 5 बातों का रखें खास ख्याल
पहली बार एनल सेक्स की शुरुआत दर्द भरा हो सकता है. यह याद रखें कि आपने जब पहली बार सेक्स किया था तब कितना दर्द हुआ था. दरअसल, पहली बार सेक्स करने से कही ज्यादा दर्दनाक है पहली बार एनल सेक्स करना. अगर आप एनल सेक्स करने जा रहे हैं तो आपको इन 5 बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए.
Anal Sex for the First Time: पोर्न फिल्मों में अक्सर पोर्न स्टार्स (Porn Stars) एनल सेक्स (Anal Sex) करते हुए नजर आते हैं. इन फिल्मों में उन्हें एनल सेक्स करते हुए देखना वास्तव में हॉट और सेक्सी लगता है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ पहली बार एनल सेक्स करने की इच्छा रखते हैं तो आपको इससे पहले कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है. एनल सेक्स की शुरुआत अगर सही तरीके से नहीं किया गया तो सुखद अनुभव की जगह दर्दनाक अनुभव भी मिल सकता है. हालांकि पहली बार एनल सेक्स की शुरुआत दर्द भरा हो सकता है. यह याद रखें कि आपने जब पहली बार सेक्स किया था तब कितना दर्द हुआ था. दरअसल, पहली बार सेक्स करने से कही ज्यादा दर्दनाक है पहली बार एनल सेक्स करना. अगर आप एनल सेक्स करने जा रहे हैं तो आपको इन 5 बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए.
1- 24-48 घंटे का रखें उपवास
पहली बार एनल सेक्स करने की सोच रहे हैं तो आपको इससे पहले 24-48 घंटे तक उपवास रखना चाहिए. अगर आप खाना खाकर एनल सेक्स करते हैं तो इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. हालांकि एनल सेक्स करने से पहले खाना खाने की बजाय आप जूस पी सकते हैं.
2- सांस ले और आराम करें
एनल सेक्स करने से पहले अपने पूरे शरीर को आराम दें. इसमें आपके बट की मांसपेशियां भी शामिल हैं. एनल सेक्स के दौरान आपके एनस के आसपास की मांसपेशियां सामान्य से अधिक सख्स महसूस हो सकती है. भरपूर आराम करने के बाद पहली बार एनल सेक्स करने पर आपको अधिक दर्द का एहसास नहीं होगा.
3- ऐसा करना हो सकता है गंदा
एनस से लोग मल त्याग करते हैं ऐसे में इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि पहली बार एनल सेक्स करना आपके लिए गंदा एक्सपीरियंस भी हो सकता है. इससे बचने के लिए सेक्स से 24 घंटे पहले तक उपवास रखना अच्छा विकल्प हो सकता है.
4- ल्यूब्रिकेशन का होना है जरूरी
सेक्स को एन्जॉय करने के लिए ल्यूब्रिकेशन की आवश्यकता होती है. खासकर जब आप पहली बार एनल सेक्स करने जा रहे हैं तो ऐसे में एनस में ल्यूब्रिकेशन होना जरूरी है, ताकि अत्यधिक दर्द का एहसास न हो. ऐसे में एनल सेक्स की शुरुआत करने से पहले पर्याप्त ल्यूब्रिकेशन के लिए अच्छे ल्यूब का इस्तेमाल करें. यह भी पढ़ें: How to Make Sex Last Longer: देर तक सेक्स एन्जॉय करने और ऑर्गेज्म को पाने के लिए ट्राई करें ये 5 बेहतरीन सेक्स पोजीशन
5- ज्यादा की अपेक्षा न करें
अगर आप पहली बार एनल सेक्स करने जा रहे हैं और पहली बार में इसे ज्यादा एन्जॉय करने की अपेक्षाएं पाल रखी हैं तो हो सकता है कि आपको इसमें निराशा मिले. हो सकता है कि पहली बार एनल सेक्स को आप अपनी अपेक्षा के मुताबिक एन्जॉय न कर पाएं, इसलिए ज्यादा की अपेक्षा न रखें.
एनल सेक्स के दौरान अगर आप ल्यूब्रिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी वजह से आपके साथी को किसी तरह से चोट न पहुंचे. अगर आपका साथी असहज महसूस करता है तो बेहतर होगा कि आप एनल सेक्स तभी करें, जब आपका साथी पूरी तरह से इसके लिए तैयार हो.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.