वायु प्रदूषण से बढ़ रहा है महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, अध्ययन में हुआ खुलासा

पर्यावरण में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि वायु प्रदूषण के चलते महिलाओं में तेजी से स्तन कैंसर (Breast Cancer) का खतरा बढ़ रहा है.

वायु प्रदूषण से बढ़ रहा है महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, अध्ययन में हुआ खुलासा
ब्रेस्ट कैंसर (Photo Credits: Facebook/ Breast Cancer Awareness)

लंदन: पर्यावरण में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि वायु प्रदूषण के चलते महिलाओं में तेजी से स्तन कैंसर (Breast Cancer) का खतरा बढ़ रहा है. दरअसल, एक शोध के मुताबिक, व्यस्त सड़कों के समीप काम करने वाली महिलाओं (Women) में स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है. शोधकर्ताओं ने इस बात से सचेत किया है कि यातायात के कारण होने वाले वायु-प्रदूषण से महिलाओं को स्तन कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है.

स्कॉटलैंड (Scotland) स्थित स्टर्लिंग विश्वविद्यालय के शोधार्थियों की टीम कैंसर की मरीज एक महिला के संबंध में किए गए अध्ययन-विश्लेषण के बाद इस नतीजे पर पहुंची कि यातायात से दूषित वायु स्तन कैंसर का का कारण बन सकती है. महिला उत्तरी अमेरिका में व्यस्ततम व्यावसायिक सीमा पारगमन पर बतौर सीमा गार्ड के रूप में कार्य करती थी. वह 20 साल तक वहां सीमा गार्ड रहीं. इसी दौरान वह स्तन कैंसर से ग्रस्त हुई थीं.

यह महिला उन पांच अन्य सीमा गार्डो में एक है, जिन्हें 30 महीने के भीतर स्तन कैंसर हुआ. ये महिलाएं पारगमन के समीप कार्य करती थीं. इसके अलावा इस तरह के सात अन्य मामले दर्ज किए गए. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचना है तो आज ही से अपनी इस आदत को कह दीजिए अलविदा

माइकल गिल्बर्टसन के मुताबिक, निष्कर्षों में स्तन कैंसर और स्तन कैंसरकारी तत्व युक्त यातायात संबंधी वायु प्रदूषण के अत्यधिक संपर्क में आने के बीच एक अनौपचारिक संबंध दर्शाया गया है. रात के समय कार्य करने और कैंसर के बीच एक संबंध की भी पहचान की गई है.

गिल्बर्टसन ने कहा, "यह नया शोध आम आबादी में स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों में यातायात संबंधी वायु प्रदूषण के योगदान की भूमिका के बारे में संकेत देता है." न्यू सॉल्यूशन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि 10,000 मौकों में से एक मामले में यह एक संयोग था, क्योंकि यह सभी बहुत हद तक समान थे और आपस में एक दूसरे के करीब थे. यह भी पढ़ें: छोटी आंत के कैंसर से बचाव करने में मददगार है एस्पिरिन और ओमेगा-3


संबंधित खबरें

Covid and Flu Virus Effects on Breast Cancer: कोविड और फ्लू वायरस से ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाएं हो सकती हैं सक्रिय; अध्ययन

दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, पहले नंबर पर है चौंकाने वाला नाम

ओवरवेट होने के साथ अगर आप दिल के मरीज हैं तो सावधान! बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा: WHO की चौंकाने वाली रिपोर्ट

ITA vs SCO, ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 2025 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रनों से हराया, हैरी मनेटी ने की ऑलराउंड प्रदर्शन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\