1st April 2022: सपने में मूर्खतापूर्ण हरकतें करना, मूर्ख बनना या बनाना! जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

सोते समय हर इंसान कभी ना कभी सपने अवश्य देखता है, कुछ लोग इसे तवज्जो देते हैं तो कुछ देखकर भूल जाते हैं. सपने कैसे भी हो सकते हैं, सुख देने वाले, भयभीत करने वाले, सुकून देने वाले, नींद उड़ाने वाले.. आदि. स्वप्न शास्त्र के नजरिये से हर सपने की अपनी व्याख्या होती है.

सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

सोते समय हर इंसान कभी ना कभी सपने अवश्य देखता है, कुछ लोग इसे तवज्जो देते हैं तो कुछ देखकर भूल जाते हैं. सपने कैसे भी हो सकते हैं, सुख देने वाले, भयभीत करने वाले, सुकून देने वाले, नींद उड़ाने वाले.. आदि. स्वप्न शास्त्र के नजरिये से हर सपने की अपनी व्याख्या होती है. कुछ सपने शुभता का संकेत देते हैं तो कुछ चेतावनी और कुछ लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसाने का प्रतीक हो सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा भी सपना देखा है, कि आप किसी को मूर्ख बना रहे हैं, अथवा बन रहे हैं, या सपने में उल्टी-सीधी हरकतें कर रहे हैं? क्या मायने हो सकते हैं इस तरह के सपनों के? आइये जानते हैं ऐसे सपनों के स्वप्न शास्त्र क्या मायने रखता है.

सपने में मूर्ख बनना

यदि आप सपने में मूर्खतापूर्ण अभिनय करते देखते हैं, तो इसका अर्थ यह हो सकता है कि आप नए और दिलचस्प दोस्तों के साथ खुशिया मनाने वाले हैं. ऐसे में आप नये दोस्तों से मिलने की कोशिश करें. यह आपके जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा हो सकता है. अलबत्ता नया दोस्त बनाना आसान नहीं, क्योंकि आप नये लोगों को तुरंत कहीं घूमने जाने के लिए विवश नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी आप उनसे जरूर मिलें. आप उनसे निरंतर मिलने लगेंगे तो आपकी दोस्ती जल्दी गहरी हो सकती है.

दूसरे को मूर्खतापूर्ण हरकते करते देखना

आप जब सपने में किसी को मूर्खतापूर्ण हरकतें करते देखते हैं तो यह इस बात का पूर्व संकेत हो सकता है कि कोई मित्र आपको समय देकर नहीं मिलेगा. मसलन किसी मित्र या परिचित को आपने उधार पैसा दिया है और वह पैसा रिटर्न करने के लिए आपको कहीं बुलायेगा अथवा शीघ्र पैसा देने का आश्वासन देगा, तो समझ लीजिये उससे पैसा निकालना आपके लिए टेढ़ी खीर साबित होगी. आपको फिजूल भागने-दौड़ने के बजाय उचित समय का इंतजार करना चाहिए.

मूर्ख के प्यार में पड़ने का सपना

अगर आप सपने में खुद को किसी मूर्ख व्यक्ति के प्रेम में पड़ा देखते हैं तो इसका आशय यह हो सकता है कि आपने जीवन साथी चुनने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि आपने सही साथी चुना है या गलत. आप निरंतर उसकी मूर्खतापूर्ण हरकतों को लेकर परेशान हैं, अगर वह आपको लिव-इन में रहने अथवा शादी करने का प्रस्ताव रखता है तो भी आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि आप हां कहें या ना. यह भी पढ़ें : Devika Rani’s Birth Anniversary 2022: अशोक कुमार, दिलीप कुमार और मधुबाला को स्टारडम देनेवाली देविका रानी की खुद की जिंदगी ज्वारा-भाटा सी क्यों रही? जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलू!

मूर्ख को किस करते देखते हैं तो

जब आप सपने में किसी मूर्ख को किस करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका अवचेतन मन आपको ऊंचे घोड़े से उतरने का संकेत दे रहा है. आत्मविश्वासी होना गलत नहीं, लेकिन आप खुद को कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वासी दर्शा रहे हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने मानकों से लोगों को आंकना बंद कर दीजिये, और यह देखिये कि सामने वाला व्यक्ति किस आधार पर आपके लिए बेहतर हो सकता है. उसकी समीक्षा कीजिये, चाहे तो किसी से सलाह-मशविरा कर लें.

किसी से जानबूझ कर मूर्खों जैसा व्यवहार करना

यदि आप सपने में किसी का उपहास उड़ा रहे हैं अथवा उससे मूर्खतापूर्ण हरकतें करके उसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका आशय यह हो सकता है कि आपका अवचेतन मन बेचैन है. क्योंकि आप जिससे बहुत प्यार करते हैं, उससे आपने कुछ ऐसा गलत कह दिया है, और अब गलती की माफी मांगने से हिचकिचा रहे हैं क्योंकि आपका इगो सामने आ जा रहा है, क्योंकि आपकी भावनाएं सपने में स्थानांतरित हो गई है. आप तत्काल अपनी भूल के लिए सॉरी कहकर अपनी गलती सुधार लें.

Share Now

\