नई दिल्ली: दुनिया का सबसे पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म Youtube बुधवार सुबह अचानक से ठप पड़ गया. अचानक से यूट्यूब को बंद होने दौरान यूजर्स यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक को लोग ऐक्सेस नहीं कर पा रहें थे. यूट्यूब में आई इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर यूट्यूब कंपनी की तरफ से खेद जताते हुए इसके बारे में लोगों को ट्वीट के जरिए जानकारी दी. हालांकि कंपनी ने कुछ ही समय के बाद इस गड़बड़ियों को दूर कर लिया. इसके बाद यूट्यूब पहले की तरह चलने लगा.
वहीं इस तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करते हुए कंपनी ने अपने पुराने ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, कि 'हम वापस आ गए हैं. आपके धैर्य के लिए YouTube की तरह से सभी को धन्यवाद. अगर आपके सामने अभी भी डाउन जैसी कोई समस्या आ रही हो तो कृपया हमें बताएं.' बता दें, यूट्यूब डाउन होन पर जब लोग यूट्यूब ओपन कर रहे थे तो लोगों को विडियोज की जगह बंदर दिख रहा था.
We're back! Thanks for all of your patience. If you continue to experience issues, please let us know. https://t.co/NVU5GP7Sy6
— Team YouTube (@TeamYouTube) October 17, 2018
यूट्यूब के इस तकनीकी गड़बड़ियों के चलते यूजर्स को यूट्यूब लॉगिन करते समय एरर 500 दिखाई दे रहा था. अपने अकाउंट में लॉगिन कर रहे यूजर्स को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुनियाभर में शटडाउन होने के कारण आम जनता ना ही यूट्यूब पर किसी प्रकार का वीडियो देख पा रही थी और ना ही कुछ अपलोड हो पा रही थीं. यूट्यूब की इस समस्या को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इंटरनल एरर के मैसेजे साझा किया था.
YouTube isn't working so I can't stream anyone else having this problem #youtube #streaming pic.twitter.com/aRfYz4HWfj
— Prxncess Preciousღ 💞 (@PreciousGaming_) October 17, 2018
गौरतलब हो यूट्यूब को कुछ घंटो के बंद होने के बाद एक बार फिर से चालू हो गया. लेकिन इस बीच दुनिया भर के यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा.