मध्य प्रदेश : पिकनिक मनाने गए युवकों की कार नाले में गिरी, 6 की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिकनिक मनाने गए युवकों की कार नाले में गिर गई, जिससे कार सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने आईएएनएस को बताया कि भोपाल से एक युवक अपने पांच साथियों के साथ यहां रविवार को जन्मदिन मनाने आया था.
सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिकनिक मनाने गए युवकों की कार नाले में गिर गई, जिससे कार सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने आईएएनएस को बताया कि भोपाल से एक युवक अपने पांच साथियों के साथ यहां रविवार को जन्मदिन मनाने आया था. कोलार बांध के फिल्टर प्लांट के पास जलस्तर ज्यादा होने के कारण सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित नाले में जा गिरी. पानी ज्यादा था, इसलिए कार के गिरने का रविवार को पता ही नहीं चला.
उन्होंने बताया कि नाले का जलस्तर कम होने पर सोमवार को कार नजर आई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव दलों की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला.
पुलिस के मुताबिक, कार से सभी छह युवकों के शव बाहर निकाल लिए गए और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए.