लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परीजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रीनिवास बीवी ने ट्विट कर कही ये बात

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Yuva Congress President Srinivas BV) ने दावा करते हुए कहा है कि पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Leader Priyanka Gandhi) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रियंका गांधी (Photo Credits ANI)

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुए उपद्रव में किसान सहित आठ लोगों की मौत (Lakhimpur Kheri Violence) हो गई है. इस घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है. वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Yuva Congress President  Srinivas  BV) ने दावा करते हुए कहा है कि पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Leader Priyanka  Gandhi) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Lakhimpur Kheri Violence: घर में नजरबंद किए गए अखिलेश यादव, आवास पर भारी पुलिस बल तैनात

श्रीनिवास बीवी ट्वीट कर कहा कि, पुलिस ने प्रियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार किया है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलने पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था लेकिन वह रात के समय चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं.

 

प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर पुलिस को चकमा देकर सिधौली से दूसरे रास्ते से लखीमपुर के लिए निकल गई थीं, लेकिन चप्पे चप्पे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. प्रियंका वाड्रा को थाना हरगांव क्षेत्र से हिरासत में लेकर सीतापुर मुख्यालय में पीएसी के गेस्ट हाउस में रखा गया है. अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद यूपी कांग्रेस ने लोगों से इलाके में जुटने के लिए कहा है. प्रियंका गांधी की योजना तिकुनिया की हिंसक घटना में मारे गए पीड़ित परिजनों से मिलने की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को चकमा देने के लिए प्रियंका गांधी अपने आवास से पैदल ही निकल पड़ीं थीं और कुछ दूर पैदल चलने के बाद एक कार में सवार हो गईं. लखीमपुर खीरी के रास्ते में प्रियंका ने कहा, 'देश में किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. कई महीनों से किसान अपनी आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बात सुन नहीं रही है. रविवार की घटना बताती है कि सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है.'

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, हिंसा की घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है. प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता दीपिन्दर सिंह हुड्डा रविवार रात लखनऊ पहुंचे थे. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘प्रियंका लखरीमपुर खीरी रवाना हो गई हैं.’इससे पहले पार्टी के एक नेता ने कहा था, ‘प्रियंका अभी (लखीमपुर खीरी के लिए) रवाना नहीं हुई हैं. उन्हें नजरबंद किए जाने की पूरी आशंका है. मकान के बाहर 300 पुलिसकर्मी और 150 महिला कांस्टेबल हैं. 300 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता भी हैं.’

Share Now

\