Video: शराब के नशे में होर्डिंग टावर पर चढ़ा युवक, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे, लखनऊ के सिकंदराबाद का वीडियो वायरल

हमने कई बार देखा है की अपनी मांग मनवाने के लिए लोग पानी की टंकी पर चढ़ जाते है या फिर पोल पर चढ़ जाते है, लेकिन एक शराबी की किसी भी तरह की मांग नहीं थी, इसके बावजूद शराबी सीधे होर्डिंग टावर पर जा बैठा.

Credit -(Twitter -X )

Video: हमने कई बार देखा है की अपनी मांग मनवाने के लिए लोग पानी की टंकी पर चढ़ जाते है या फिर पोल पर चढ़ जाते है, लेकिन एक शराबी की किसी भी तरह की मांग नहीं थी, इसके बावजूद शराबी सीधे होर्डिंग टावर पर जा बैठा. घटना लखनऊ के सिकंदराबाद की है. जहां पर एक शराबी ने होर्डिंग टावर पर चढ़कर जमकर बवाल काटा.

इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शराबी को टावर  से नीचे उतारा गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हजरतगंज थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है. टावर पर इस युवक को देखने के बाद इस तमाशे को देखने के लिए नीचे लोगों की भीड़ जुट गई थी. ये भी पढ़े :Lucknow Hit And Run Video: लखनऊ की सड़क पर नशे में धुत कार सवार का आतंक! 5 को कुचला, कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने की जमकर पिटाई

शराबी होर्डिंग टावर पर चढ़ा 

इस दौरान ट्रैफिक कर्मचारी पवन कुमार करीब 1 घंटे तक इस शराबी को नीचे उतारने का प्रयास करते रहे. इस दौरान उन्होंने इसे पकड़कर भी रखा हुआ था, ताकि ये नीचे न गिर जाएं. काफी समय के बाद आखिरकार युवक को नीचे उतारा गया.

 

Share Now

\