![सोनिया गांधी ने की बेटे की तारीफ, कहा- राहुल ने मोदी सरकार का जमकर किया सामना सोनिया गांधी ने की बेटे की तारीफ, कहा- राहुल ने मोदी सरकार का जमकर किया सामना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/Sonia-Rahul-Gandhi-784x441-380x214.jpeg)
नई दिल्ली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को अपने बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मोदी सरकार और भाजपा का 'सामना' करने के लिए सराहना की. कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के जनरल बॉडी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत ने एक नई उम्मीद जगाई है और पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में नए आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता के साथ लड़ेगी.
उन्होंने कहा, "हमारे विरोधियों को पहले अपराजेय माना गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका सामना किया और हमारे लाखों कार्यकर्ताओं को एकजुट किया। हमने वहां जीत दर्ज की जो उनका मजबूत गढ़ माना जाता था। हमारे देश के लोग बुद्धिमान हैं. वे जानते हैं कि 'जुमलेबाजी' संवेदनशील और जवाबदेह शासन का विकल्प नहीं है." यह भी पढ़े: सोनिया गांधी के गढ़ से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- राफेल डील में क्वात्रोकी मामा या मिशेल अंकल नहीं इसलिए भड़की है कांग्रेस
सोनिया ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया है. उन्होंने कहा, "वह अनुभव और युवाओं को मिलाकर एक टीम को लेकर आए. उन्होंने अथक परिश्रम किया है। वह अन्य राजनीतिक पार्टियों के पास भी गए जो हमारे भारत के विजन को साझा करती हैं."