Ghaziabad Shocker: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर बड़े से सूटकेस में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Representational Image | PTI

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के पास उस समय हड़कंप मच गया,जब एक सूटकेस से एक महिला का शव मिला. जब लोगों ने ये सूटकेस देखा तो पुलिस को सुचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि सूटकेस में एक महिला का शव था.इसके बाद परिसर में हड़कंप और दहशत फ़ैल गई.महिला के शव की स्थिति देखकर मामला हत्या का प्रतीत होता है. उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और गर्दन भी अस्वाभाविक रूप से मुड़ी हुई थी. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर अंदेशा जताया है कि हत्या कहीं और की गई है और सबूत मिटाने के इरादे से शव को सूटकेस में बंद कर इस सुनसान इलाके में फेंका गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @surabhi_tiwari_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP: बुलंदशहर में सूटकेस में मिली युवती की लाश, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि- देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

सूटकेस में मिला मिला महिला का शव

महिला के शादीशुदा होने के संकेत

मृतक महिला के पैरों में बिछिया और सिर पर सिंदूर मौजूद था, जिससे माना जा रहा है कि वह विवाहित थी.हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों से लापता महिलाओं की जानकारी जुटा रही है और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्टों से मेल बैठाने की कोशिश की जा रही है.

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सबूत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.टीम ने सूटकेस, कपड़े और अन्य सामग्रियों से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक आधारों पर जांच तेजी से की जा रही है.

सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बेहटा हाजीपुर से बंधला को जोड़ने वाले नहर मार्ग पर जब सूटकेस मिलने की सूचना मिली, तो तुरंत फील्ड यूनिट को मौके पर भेजा गया. अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने और कब छोड़ा.