आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने दो बच्चों को फंदे पर लटकाकर की आत्महत्या

पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर-लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाकर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई. इसके पीछे की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है.

suicide (Photo Credit : maxpixel)

रांची, 15 जून : पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर-लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाकर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई. इसके पीछे की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. महिला के पति की मौत लगभग डेढ़ साल पहले हो गई थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही घटना के पीछे की वजहों का पता चल पाएगा.

गांव के लोगों के मुताबिक पति अमरनाथ सिंह की मौत के बाद से ही उनकी 25 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी परेशान रहती थी. परिवार में सास और ससुर भी हैं. उसके ससुर मजदूरी करके किसी तरह परिवार की गाड़ी चलाते हैं. वह कुछ दिन पहले ही मजदूरी करने गुजरात गए हैं. यह भी पढ़ें : UP: चलती कार में नाच रहा था दूल्हा, ट्रैफिक पुलिस ने थमा दिया 2 लाख रुपये का चालान

बताया गया कि मंगलवार की शाम जब घर पर कोई नहीं था तब रिंकू देवी ने 5 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और दो साल की पुत्री सपना कुमारी के गले में फंदा लगाकर उनकी जान ले ली और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई. घटना के वक्त रिंकू देवी की सास बाजार गई थीं. वह वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद मिला. बाद में आस पास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ने के बाद घटना की जानकारी हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

Share Now

\