Haridwar Shocking Video: हरिद्वार में बेरहम मां ने अपने जिगर के टुकड़े को जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीटा, बच्चे के चीख-पुकार के बीच भी नहीं पसीजा दिल

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक मां द्वारा खुद के ही बच्चे को बेरहमी से पीटने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया. जिसे देखने के बाद कुछ समय के लिए सन्न रह जायेंगे. क्योंकि जिस तरह से बच्चे की मां उसे बेरहमी से पीट रही है

(Photo Credits Twitter)

Haridwar Shocking Video: उत्तराखंड के  हरिद्वार से एक मां द्वारा खुद के ही बच्चे को बेरहमी से पीटने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया. जिसे देखने के बाद कुछ समय के लिए सन्न रह जायेंगे. क्योंकि जिस तरह से बच्चे की मां  उसे बेरहमी से पीट रही है. उसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह उसकी सगी मां हो सकती है. क्योंकि एक सभी मां अपने किसी जिगर के टुकड़े को इस तरह बेरहमी से नहीं पीट सकती है.

बच्चे का पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ़ देखा और सूना जा सकता है कि वह उसे घर में बेरहमी से पीट रही है. इस बीच बच्चा जोर- और से चिल्ला रहा है. इसके बाद भी निर्दई मां को रहम नहीं आ रहा है. बल्कि उसे जोर- जोर से पीटते जा रही है. हैरान कर देने वाली बात है कि निर्दयी मां उसे पीटने के दौरान उसके ऊपर बैठी भी है. यह भी पढ़े: MP: बेरहम मां ने प्रेमी से कराई 14 साल के बेटे की हत्या, बुरहानपुर की जंगल में 10 दिन तक पेड़ पर लटकी रही मासूम की लाश

मां ने अपने बच्चे को पीटा:

 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद  हरिद्वार ने मामले में ट्वीट कर महिला बेहरमी से अपने बच्चे को क्यों पीटा. उसके पीछे की पूरी कहानी बताई. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, पति से विवाद, घर न आने, खर्च न देने के चलते "अपने पति को डराने के लिए" अपने ही बच्चे को पीटने का वीडियो पति को सेंड करने का थाना झबरेड़ा का दो माह पुराना वीडियो है. जो यह वीडियो आज आज  सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.  वहीं पुलिस ने लिखा कि महिला व बच्चे की आज 'पहले चरण की काउंसलिंग' CWC के समक्ष हुई है.

जाने पुलिस ने क्या कहा:

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो हरिद्वार के थाना झबरेड़ा इलाके की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर भड़क उठे हैं. लोगों की मांग है कि इस क्रूर महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

Share Now

\