मॉस्को से 30 लाख का सोना ब्रा में छिपाकर लाई थी महिला, दिल्ली एयरपोर्ट पर गई पकड़ी
तस्कर अवैध चीजें कहां-कहां छुपाकर ले जाते हैं इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. लेकिन किसी ने सच ही कहा है मुजरिम कितना भी शातिर क्यों न हो कानून की आंखों से बचकर नहीं निकल सकता है. दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: तस्कर अवैध चीजें कहां-कहां छिपाकर ले जाते हैं, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. लेकिन किसी ने सच ही कहा है मुजरिम कितना भी शातिर क्यों न हो कानून की आंखों से बचकर नहीं निकल सकता है. दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है. महिला तस्कर सोना लेकर मॉस्को से दिल्ली तो पहुंच गई लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम डिपार्टमेंट की नज़रों से नहीं बच पाई. कस्टम की जॉइंट कमिश्नर अनुभा सिन्हा ने बताया कि जब महिला मॉस्को से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और उसने ग्रीन चैनल पार किया तो उन्हें उस पर शक हो गया. अधिकारियों ने जब उसके सामान की तलाशी ली तो महिला के पास से 30 लाख का सोना बरामद हुआ.
ये सोना महिला अपनी ब्रा में छुपाकर मॉस्को से इंडिया ले आई थी. ब्रा में जिस जगह इलास्टिक होती है, उस जगह पर महिला ने सोने के चार तार डाली हुई थी. यही नहीं महिला के कपड़ों में से 6 सोने के बिस्कुट भी बरामद हुए. आरोपी महिला को सोने की तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: चेन्नई: ब्रा में ये चीज छुपाकर ले जा रही थी थाई महिला, चेकिंग के दौरान पुलिस भी रह गई दंग
कस्टम डिपार्टमेंट ने सारा सोना जब्त कर महिला के खिलाफ कस्टम ऐक्ट की धारा 110 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.