मुंबई: मैट्रिमोनियल साइट पर इंजिनियर बताकर महिला से किया शादी का वादा, फिर ठगे 82 लाख रूपये

38 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को एक शख्स 82 लाख का चूना लगाकर फरार हो गया. महिला का एक बच्चा है और वो अपने पति से अलग होकर बेटे के साथ रह रही थी. आरोपी यूनाइटे स्टेट का रहिवासी इंजिनियर बनकर मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए महिला को रिक्वेस्ट भेजी, उसने एक्सेप्ट कर लिया और दोनों में बातचीत शुरू हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: 38 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को एक शख्स ने 82 लाख का चूना लगाया. महिला का एक बच्चा है और वो अपने पति से अलग होकर बेटे के साथ रह रही है. आरोपी ने यूनाइटे स्टेट का रहिवासी इंजिनियर बनकर मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए महिला को रिक्वेस्ट भेजी, और उसने एक्सेप्ट कर लिया और दोनों में बातचीत शुरू हो गई. श्यामल कदम नाम की पीड़ित महिला दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में रहती है. कदम ने बताया कि आरोपी की पहचान विक्रम मोहन के रूप में हुई, उसने उससे शादी करने का झांसा देकर उससे पैसे ऐठे और पैसे लेने के बाद अपनी मैट्रिमोनियल वेबसाइट डिएक्टिवेट कर दी. महिला ने बताया कि,' अब उसके पास अपनी खोई हुई रकम वापस लेने का कोई रास्ता नहीं है.

वी. पी. रोड पुलिस के अनुसार फरवरी 2018 में कदम ने 'मराठी मैट्रिमोनी' वेबसाइट पर अकाउंट खोला और 24 फरवरी को विक्रम मोहन ने रिक्वेस्ट भेजी. शख्स की मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उसके प्रोफेशन, शादी, तलाक और दो बेटों के बारे में जानकारी थी. यहीं नहीं उसके अकाउंट पर आरोपी का व्हाट्सऐप नंबर और दो बच्चों के साथ उसका प्रोफाइल फोटो भी था. दोनों में बातचीत शुरू हो गई, शख्स ने महिला को बताया कि उसकी पत्नी की मौत एक रोड एक्सीडेंट में हो गई. कुछ दिनों तक लगतार चैट और वीडियो कॉलिंग के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया. मोहन ने अप्रैल 2018 में भारत आने का आश्वासन दिया. रोड रिपेरिंग कॉट्रेक्ट पूरा करने के नाम पर मोहन ने श्यामल कदम से 10 लाख रूपये मांगे और ब्याज के साथ रकम लौटाने का वादा भी किया.

यह भी पढ़ें: पटना: Zomato से 100 रुपये रिफंड लेने के चक्कर में था इंजीनियर, अकाउंट से उड़ गए 77 हजार

आरोपी ने शुरू में तो पैसे वापस कर दिए, लेकिन बाद में महिला से कन्ट्रक्शन मटेरियल, मशीनरी, लेबर एक्स्पेंसेस के नाम पर 82 लाख रूपये की मांग की और इस पैसों के लिए उसने महिला को मुंबई सेंट्रल के एक बैंक का अकाउंट नंबर दिया. महिला ने शख्स को पैसे दे दिए, उसके बाद भी वो और पैसे मांग रहा था. जब महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और अब वो पूरी तरह से टूट चुकी है तो आरोपी ने उससे मई 2018 से बात करनी बंद कर दी और अपना अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया.

Share Now

\