पत्नी को था पति पर अवैध संबंधों का शक, आधी रात में चाकू से काट डाला प्राइवेट पार्ट...फिर जो हुआ ?

दिल दहलाने वाला यह मामला ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर से 524 किलोमीटर दूर नबरंगपुर जिले के पास एक गांव का है. जहां पर एक महिला ने अवैध संबंधों के शक में अपने पति का ही गुप्तांग (Penis) ko काट डाला. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित पति गंभीर रूप से घायल हो गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पति और पत्नी के बीच के रिश्ते की डोर विश्वास से जुड़ी होती है. लेकिन अगर इसे बीच शक घर बना ले तो इसका अधिक समय तक चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं अगर मामला अवैध संबंध का हो वो अपराध का रूप अख्तियार कर लेता है. एक ऐसा ही बेहद चौकानें वाला उस वक्त सामने आया. जहां पर एक पत्नी ने आधीरात में अपने पति के लिंग को धारदार चाकू से काट के अलग कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

दिल दहलाने वाला यह मामला ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर से 524 किलोमीटर दूर नबरंगपुर जिले के पास एक गांव का है. जहां पर एक महिला ने अवैध संबंधों के शक में अपने पति का ही गुप्तांग (Penis) ko काट डाला. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:- 9 माह के बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान- सभी ने कहा मिरेकल बेबी

बता दें कि महिला का पति तमिनाडु में काम करता था और कुछ समय पहले ही वो अपने गांव आया था. एक दिन जब महिला का पति रात के वक्त सो रहा था. ठीक उसी वक्त महिला ने धारदार छुरी से अपने पति का लिंग काट डाला. जिसके बाद दर्द से वो चिल्लाने लगा. जिसके बाद पड़ोस के लोग इकठ्ठा होने लगे. गौरतलब हो लिंग काटने का यह को पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई वारदात को अंजाम दिया जा चूका है.

Share Now

\