Bihar me aaj Hogi Barish: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 12 जिलों में तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
इन जिलों में बारिश के अनुमान
IMD के अनुसार, इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। अलर्ट वाले जिलों में बेगूसराय, शेखपुरा, पटना (पूर्वी क्षेत्र), समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जैसे इलाके शामिल हैं, जहां हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है. यह भी पढ़े: Bihar Rain And Weather Update: बिहार में बारिश और आंधी शुरू, वज्रपात का भी खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार के पश्चिमी जिले में नहीं होगी बारिश
हालांकि, राज्य के पश्चिमी जिले जैसे रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, बक्सर, अरवल, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज और सीवान में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
बुधवार सुबह तक कुछ इलाकों में भारी बारिश
मंगलवार को दिनभर बारिश नहीं हुई, लेकिन देर रात से बुधवार सुबह तक कुछ इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश कटिहार जिले में हुई, जबकि नालंदा के राजगीर में 87 मिमी, कटिहार के कदवा में 78.6 मिमी और नालंदा के सिलाव में 72.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
गया समेत इन जिलों में हल्की बारिश हुई
वहीं, गया, पूर्णिया, जमुई, रोहतास, खगड़िया, औरंगाबाद, नवादा और मुंगेर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.













QuickLY