स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी के निशाने पर क्यों आ गए अखिलेश यादव?
‘स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण’ पर बयान देने के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “’लड़कों से गलती हो जाती है’ जैसे बयान देने वाले दिवंगत मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे से आखिर उम्मीद ही क्या की जा सकती है?“ उन्होंने आगे कहा, “इससे पता चलता है कि ये लोग महिला सुरक्षा को लेकर कितने संवेदनशील हैं?
नई दिल्ली, 16 मई : ‘स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण’ पर बयान देने के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “’लड़कों से गलती हो जाती है’ जैसे बयान देने वाले दिवंगत मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे से आखिर उम्मीद ही क्या की जा सकती है?“ उन्होंने आगे कहा, “इससे पता चलता है कि ये लोग महिला सुरक्षा को लेकर कितने संवेदनशील हैं? इंडी गठबंधन से महिला सुरक्षा की अपेक्षा करना गलत है.“
उन्होंने कहा, “सीएम केजरीवाल विभव कुमार के साथ नजर आए, जबकि संजय सिंह स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना स्वीकार चुके हैं. इन लोगों को महिला आत्मसम्मान की नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ की चिंता है.“ आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यह पार्टी अपराधियों को शरण देती है और इनसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद करना बेमानी है. स्वाति को सामने आकर बयान देना चाहिए. संभवत: उनके ऊपर राजनीतिक दबाव हो सकता है, जिसकी वजह से वो सामने आने से बच रही हैं.“ यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: वाराणसी में मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन
मायावती के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं कि राज्यसभा सभापति को मामले का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.“ सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया था. सीएम केजरीवाल स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण से जुड़े सवालों से किनारा करते दिखे. लेकिन अखिलेश यादव ने कह दिया कि देश में इससे भी बड़े अहम मुद्दे हैं. उनके इतना कहने पर ही माइक संजय सिंह की ओर खिसका दिया गया, लेकिन अखिलेश अब अपने इस बयान की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को दो दफा फोन भी किया था.