Covovax: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और कामयाबी, सीरम की 'कोवोवैक्स' वैक्सीन को मिला WHO का अप्रूवल
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Covovax के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग (Emergency use) की मंजूरी मिल गई है और यह वैक्सीन वायरस के खिलाफ बेहद प्रभावकारी भी है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Covovax के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग (Emergency use) की मंजूरी मिल गई है और यह वैक्सीन वायरस के खिलाफ बेहद प्रभावकारी भी है. कई एक्सपर्ट और WHO की टीम ने काफी रिसर्च के बाद कोवोवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है. Omicron को लेकर WHO ने फिर दी वार्निंग, कहा- लक्षण हल्के लेकिन तेजी से फैल रहा है यह वेरिएंट.
अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, "कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ा फैसला ले लिया गया है. WHO ने Covovax के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. Covovax वैक्सीन असरदार और सुरक्षित है." उन्होंने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का धन्यवाद किया.
इससे पहले अदार पूनावाला ने पहले कहा था कि Covavax- दो डोज वाली वैक्सीन- 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा और इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि कोवोवैक्स वैक्सीन को सीरम ने Novavax कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है. ट्रायल में यह वैक्सीन काफी असरदार साबित हुई है. इसी वजह से WHO ने इस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है.
एसआईआई की इस वैक्सीन को भारत से पहले इंडोनेशिया और फिलीपींस में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है. कोवोवैक्स को 2 से 8 °C के तापमान में रखा जा सकता है. इस वैक्सीन की दो डोज है.