BJP की नसीहत PAK जाए शशि थरूर-जो हैं देश के लिए खतरा, थरूर बोले 'मैं क्यों जाऊं'
शशि थरूर के इस बेतुके बयान पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे खुद तालिबानी है. इसलिए ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है ,जो लोग हिंदुत्व को गाली देते है. ऐसे लोग देश के लिए खतरा है
नई दिल्ली: बीजेपी 2019 में लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो भारत हिन्दू-पाकिस्तान बन जाएगा. कांग्रेसी नेता शशि थरूर का यह विवादित बयान अभी खत्म हुआ ही नही था कि उन्होंने बीजेपी और संघ के बारे में एक और विवादित बयान दे डाला है. थरूर का कहना कि बीजेपी और संघ हिंदुत्व को तालिबान की राह पर ले जा रहे है. ये लोग मुझे नसीहत दे रहे हैं कि मैं पाकिस्तान चला जाऊं. उन्हें यह अधिकार कौन दिया है. क्या मैं उनकी तरह हिंदू नहीं हूं, क्या मुझे देश में रहने का अधिकार नहीं है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर के इस बेतुके बयान पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे खुद तालिबानी है. इसलिए ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है ,जो लोग हिंदुत्व को गाली देते है. ऐसे लोग देश के लिए खतरा है. इसलिए पाकिस्तान (PAK) चले जाये तो देश के लिए अच्छा रहेगा. चौबे यही नहीं रुके उन्होंने आगे थरूर और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी में एक मुखिया बबुआ है वह पार्टी को बर्बाद करने में लगा है.
वही शशि थरूर द्वारा दिए गए विवादित बयानों को लेकर BJP चाहती है कि वे अपने सभी बयान वापस लें. लेकिन शशि थरूर का कहना है कि वे अपने किसी भी बयान को वापस लेने वाले नही है,माफ़ी मांगना है तो वे लोग माफ़ी मांगे जो लोग उनके ऑफिस पर हमला किया है .