कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. इस कड़ी में ममता बनर्जी भी रैली पर रैली कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और टीएमसी के बीच बयान- बाजी का सिलसिला भी अपने चरम पर है. नंदीग्राम में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के दौरान टीएमसी प्रमुख ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल में चुनाव जीत जाती है तो बंगालियों को राज्य से बाहर कर देगी.
वहीं ममता बनर्जी के इस बयान से पहले टीएमसी से बागी होकर बीजेपी में शामिल होने वाले नंदीग्राम से उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने ममता बनर्जी पर हमला किया. अधिकारी ने टीएमसी प्रमुख पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी चुनाव जीतकर आई तो वे बंगाल को मिनी पाकिस्तान (Mini Pakistan) बना देगी. यह भी पढ़े: EVM को ‘हैक’ किया था या ‘वोट लूटे’ थे? बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 30 में से 26 सीटों पर बीजेपी के जीत के दावे पर बोली ममता बनर्जी
Mamata alleges Bengalis will be driven out of state if BJP wins
Read @ANI Story | https://t.co/5a30v87VWi pic.twitter.com/zrmPGdswTp
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए चुनाव संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे हाट सीट नंदीग्राम भी शामिल है. नंदीग्राम से जहां टीएमसी के बागी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी चुनाव मैदान में हैं. वहीं अधिकारी को चुनाव में शिकस्त देने के लिए ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही है. ऐसे में इस सीट से अधिकारी को चुनाव हराने के लिए ममता बनर्जी जी जान लगा दी हैं.