Kolkata: स्ट्रैंड रोड स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची

देश में सोमवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम मची हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित स्ट्रैंड रोड के पास एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. फिलहाल अबतक पता नहीं चल पाया है कि बिल्डिंग में आग कैसी लगी.

आग (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली, 8 मार्च: देश में सोमवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) की धूम मची हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) स्थित स्ट्रैंड रोड (Strand Road) के पास एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. फिलहाल अबतक पता नहीं चल पाया है कि बिल्डिंग में आग कैसी लगी. आगे की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें इससे पहले आज सुबह कोलकाता के घनी आबादी वाले तिलजला इलाके स्थित रबड़ की एक फैक्टरी में आग लग गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र के भिवंडी में आग लगने से ‘पावरलूम फैक्टरी’ जलकर खाक

उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी. फैक्टरी तिलजला मार्ग पर एक बहुमंजिला इमारत में स्थित है. अधिकारी ने बताया, 'आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग बुझाने का काम जारी है. समूची इमारत और आस पास की इमारतों को खाली करा लिया गया है.

Share Now

\