द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर विवाद: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के मॉल में मचाया हंगामा, थिएटर का किया ये हाल
फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की स्क्रीनिंग के दौरान कांग्रेस कार्यलार्ताओं ने कोलकाता के मॉल में घुसकर जमकर बवाल मचाया
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) को लेकर आए दिन कोई न कोई नया विवाद मीडिया में सुनने को मिल रहा है. 11 जनवरी, 2019 को ये फिल्म देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की गई. फिल्म की रिलीज के साथ ही इस फिल्म को लेकर अब एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता (Kolkata) के क्वेस्ट मॉल में स्थित आइनॉक्स थिएटर में घुक्सर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल मचाया.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह सिनेमाघर में घुस आया और सभी दर्शकों से थिएटर से बाहर निकलने को कहा. इसके बाद उन्होंने सिनेमा हॉल के पर्दे भी फाड़ दिए. मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंच गए जिन्होंने उन सभी कार्यकर्ताओं से हॉल से बाहर निकल जाने को कहा. इसके बाद दर्शकों ने पूरी फिल्म को फटे हुए पर्दे पर देखा.
इस पूरी घटना को स्थानीय कांग्रेस नेता राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने अंजाम दिया. एक तरफ कांग्रेस ने वडा किया था कि वो इस फिल्म को लेकर किसी भी जगह पर किसी चीज को भी नुक्सान नहीं पहुंचाएंगे वहीं राकेश सिंह ने धमकी दी है कि वो किसी भी हाल में इस फिल्म को प्रदर्शित होने नहीं देंगे.
ऐसे में अब मॉल और सिनेमा हॉल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फिल्म के सभी शोज को रद्द करने का फैसला किया गया है. इस फिल्म को लेकर 'हिंद' सिनेमा और 'इंदिरा सिनेमा' हॉल में भी हंगामा मचाया जा चूका है.