COVID-19 Vaccination: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगने पर पीएम मोदी में जताई खुशी, कहा- वेल डन इंडिया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को देश में रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने वेलडन इंडिया का संदेश दिया है, देश में सोमवार को 80 लाख से ज्यादा टीके लगे, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

COVID-19 Vaccination IN India: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को देश में रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुशी जताई है. उन्होंने वेलडन इंडिया का संदेश दिया है. देश में सोमवार को 80 लाख से ज्यादा टीके लगे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज की रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है. कोविड 19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है.

वहीं पीएम मोदी ने कहा उन सभी को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके. वेल डन इंडिया! यह भी पढ़े: Free COVID-19 Vaccination: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की नई नीति हुई लागू, जानिए आम आदमी के लिए आज से क्या कुछ बदला

 पीएम मोदी का ट्वीट:

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 135 करोड़ जनसंख्या वाले देश के सभी नागरिकों के निशुल्क टीकाकरण का बहुत बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसका आज योग दिवस के अवसर पर देश भर में अमलीकरण भी शुरू हो चुका है.

Share Now

\