Heatwave Alert: दिल्ली, हरियाणा सहित इन राज्यों में भीषण गर्मी व लू की चेतावनी, धूप में बाहर निकलने से बचें
देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है. इस साल मार्च से गर्मी ने अपने तेवर दिखा रही है. अप्रैल में भी झुलसाती गर्मी हाल-बेहाल करेगी. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत को अप्रैल में इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.
देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है. इस साल मार्च से गर्मी ने अपने तेवर दिखा रही है. अप्रैल में भी झुलसाती गर्मी हाल-बेहाल करेगी. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत को अप्रैल में इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. इस बीच आईएमडी ने कई राज्यों में लू चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली वासियों को इस सप्ताह गर्मी बेहाल करेगी. Weather Update: देशभर में सताएगी गर्मी, अप्रैल महीने में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान: IMD.
मौसम विभाग ने दिल्ली में 6 से 10 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. सात और आठ अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 9 और 10 अप्रैल को इसके 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
दिल्ली के साथ-साथ मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए भी भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में 7 अप्रैल तक हीटवेव को लेकर चेवानी जारी की गई है. भीषण गर्मी का सर्वाधिक प्रभाव गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में देखने को मिलेगा.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुग्राम में 9 अप्रैल तक 45 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में राजधानी और उससे सटे शहरों में भीषण गर्मी पड़ेगी. पालम, लोधी रोड, रिज, आयानगर, पीतमपुरा, नजफगढ़ और मयूर विहार जैसे इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने का अनुमान है.
यूपी के कई शहरों में भी पारे में बढ़ोतरी जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में तापमान अधिक रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले चार दिनों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनेगी.
इस बीच लोगों को घर के अंदर रहने और जितना हो सके धूप से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि हीटवेव कमजोर लोगों के लिए गंभीर से मध्यम स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक होने और सामान्य तापमान से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर ‘गर्मी’ तथा तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा होने पर ‘भीषण गर्मी’ होती है.