Weather Update: पहाड़ों में फिर बदलेगा मौसम, उत्तर भारत में 24 मार्च तक बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने कहा, 21 से 24 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

बारिश (Photo Credits: IANS)

देश के कई राज्यों में पारा बढ़ रहा है वहीं इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department) की तरफ से बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा, 21 से 24 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, '24 से 31 मार्च के बीच किसीपश्चिमी विक्षोभ नहीं होने की संभावना है, जिससे मार्च के अंतिम सप्ताह में उत्तर पश्चिम भारत और देश के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया, 18 से 24 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान सामान्य सीमा में रहने की संभावना है.

IMD ने बताया एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक वर्षा होने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 21 से 24 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मध्य भारत में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण, गरज के साथ छिटपुट बारिश, बिजली गरजने की संभावना है. सप्ताह के फर्स्ट हाफ के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) की संभावना है. दिल्ली विश्व स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी : रिपोर्ट.

मौसम विभाग ने बताया, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और तेलंगाना में 20 मार्च तक ओलावृष्टि की संभावना है. तमिलनाडु,पुडुचेरी, करावल, तेलंगाना, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रभावी हो रहा है और इसके असर से पहाड़ी इलाकों में 18 से 22 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Share Now

\