Weather Update: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली में भी जारी रहेगी कड़ाके की सर्दी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट हुई है.

घना कोहरा (Photo Credits: Pixabay)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आज से बारिश में भारी कमी आने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ व्यापक रूप से बारिश की भविष्यवाणी की है. Weather Update: फरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का कहर, सर्द हवाओं और कोहरे से अभी नहीं मिलेगी निजात.

अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा के साथ, पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 6-7 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान भी है.

एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 8-9 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 8-9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और उत्तरी भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

ठंड और कोहरे का डबल अटैक

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है.

Share Now

\