Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर के बीच आईएमडी का अलर्ट, राजस्थान-यूपी और हरियाणा के इन इलाकों में अगले दो घंटे में होगी बारिश
बारिश (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 4 जनवरी 2021. दिल्ली सहित पुरे उत्तर भारत (North India) में शीतलहर (Cold Wave) में कहर जारी है. कई जगहों पर तापमान (Weather Update) बहुत ज्यादा ही गिर गया है. राजस्थान (Rajasthan) और यूपी (Uttar Pradesh) में भी ठंड काफी बढ़ गई है. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने इन दोनों राज्यों के कई इलाकों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी है. आईएमडी के अनुसार राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश होने का अनुमान है.

शीतलहर के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले दो घंटे में राजस्थान के अलवर, तिजारा, कोटपूतली, डीग, भरतपुर और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, जट्टारी, इगलास, खैर, सहसवान, हाथरस, बरसाना, खुर्जा, अनूपशहर, गब्बाना, चंदौसी, बहजोई, संभल में हल्की से मध्यम बारिश होगी. यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड से ठिठुरी राजधानी दिल्ली, 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा सफदरगंज का तापमान

ANI का ट्वीट-

वहीं आईएमडी ने हरियाणा के भी कुछ इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें पलवल, होडल, औरंगाबाद और नूंह में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इससे पहले राजधानी दिल्ली में रविवार को ठंड के बीच बारिश हुई है.