Weather Update: दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में गर्मी से हाय तौबा, अभी जारी रहेगी हीटवेव

दिल्ली सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से शनिवार को पूरे दिन लोग बेहाल रहे और राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo Credits: PTI)

दिल्ली सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से शनिवार को पूरे दिन लोग बेहाल रहे और राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मुंगेशपुर में अधिकतम पारा 47.2 डिग्री सेल्सियस तो नजफगढ़ में 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में लू के लिए 'येलो' अलर्ट भी जारी किया, जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि पारा 46-47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को लू के थपेड़े और खराब होने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और अगले तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

लू से हाल बेहाल 

15 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में लू की भीषण स्थिति होने की संभावना है, 15 मई को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति और जम्मू डिवीजन, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में लू की भीषण स्थिति होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को जम्मू में मौसम का सबसे गर्म दिन 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं राजस्थान के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, यहां शनिवार को धौलपुर में पारा 48.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

हरियाणा में, गुरुग्राम सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक, नारनौल, भिवानी और सिरसा में अधिकतम तापमान 44, 46, 43.2, 46.6, 45.5, 45.4 और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब में, बठिंडा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और गुरदासपुर में अधिकतम तापमान 45.6, 45, 44, 43.8 और 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ से राहत का अनुमान

आईएमडी के मौसम विज्ञान महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "16 मई से हीटवेव धीरे-धीरे कम होगी. 15 मई की रात को उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ होगा." मौसम विभाग ने कहा, “ पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मानसून पूर्व गतिविधियों का आगाज़ होगा जिससे लोगों को सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.” आईएमडी ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंधी आ सकती है.

Share Now

\