Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, अगले 7 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव से राहत
Representative Image | Photo: PTI

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बी IMD ने कहा, 'मई के पहले पखवाड़े में हीटवेव की स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण कम गंभीर थी जिसने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया. IMD वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, 'अगला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में आ रहा है, अगले 7 दिनों तक, हम वहां हीटवेव की स्थिति की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.' Delhi: चिड़ियाघर में 18 साल बाद एक बाघिन ने शावकों को दिया जन्म.

आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा, 'हरियाणा, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चल रही हैं. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है और तेज हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा, पिछले सप्ताह तापमान काफी अधिक था, ज्यादातर 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर.

तापमान 40 तक रहने के आसार 

आईएमडी वैज्ञानिक ने आगे कहा, 'वातावरण शुष्क है, और गर्म वातावरण के कारण मिट्टी ढीली हो गई है. इसलिए 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं सतह से धूल उठा रही हैं और इसे वायुमंडल में फैला रही हैं.