Weather Update: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा आधा भारत, इन इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा उत्तर भारत के हर राज्य शीतलहर से कांप रहा है.
राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा उत्तर भारत के हर राज्य शीतलहर से कांप रहा है. कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहाड़ी इलाकों में तापमान जहां शून्य से नीचे चला गया है वहीं मैदानों का तापमान भी 2 डिग्री तक पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. Weather Update: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, वायु गुणवत्ता बेहद खराब.
मौसम विभाग कहा कि अगले दो दिनों तक दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि इसके बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है. इस बीच, दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव में 22 से 25 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
IMD ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. बात करें दिल्ली की हवा तो यह अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 385 (बहुत खराब श्रेणी में) है.
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर शीतलहर की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 से 25 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 24 दिसंबर को पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है.