Weather: उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का जोर, गिरेगा न्यूनतम तापमान

उत्तर और मध्य भारत में ठंड दस्तक दे चुकी है. ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो चुकी है. इसी के साथ ही मैदानों में भी तापमान घट गया है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर और मध्य भारत में तेजी से पारा लुढ़क सकता है.

ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर और मध्य भारत में ठंड दस्तक दे चुकी है. ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो चुकी है. इसी के साथ ही मैदानों में भी तापमान घट गया है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर और मध्य भारत में तेजी से पारा लुढ़क सकता है. मौसम विभाग ने मंगलवार को अपनी बुलेटिन में बताया था कि अगले 3 से 4 दिनों में पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. दिल्ली में 27 नवंबर से केवल सीएनजी, ई-वाहनों को प्रवेश की अनुमति: गोपाल राय. 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कठोर सर्दी के लिए देश को तैयार रहना होगा. पहाड़ी इलाकों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्य-भारत तक के राज्यों में इसबार पारा सामान्य से काफी नीचे जा सकता है.

इससे पहले सफर (System of Air Quality and Weather Forecasting And Research) ने बताया था कि 24 नवंबर से हवा के तापमान में और गिरावट होगी. इसके साथ ही मैदानों में ठिठुरन बढ़ेगी.

मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह से शीतलहर की आशंका बढ़ जाएगी. बता दें कि शीत लहर की घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में अभी शीतलहर के आसार नहीं हैं. हालांकि, यहां तापमान में 8 से 9 डिग्री की गिरावट दर्ज किए जाने की आशंका है. यह सामान्य से 3-4 डिग्री कम है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\