Weather Forecast:  उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगा सर्दी का सितम, पहाड़ों में बर्फबारी से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा मैदानी इलाकों का तापमान
ठंड | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. मंगलवार से मध्य और पश्चिम भारत में भी न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall ) से मैदानों में कंपकंपी बढ़ेगी. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं मैदानों में घने कोहरे ने आम जनजीवन को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है. लगातार ठिठुरन और कोहरे से जूझ रहे लोगों को अभी सर्दी का सितम और झेलना पड़ेगा.

सोमवार को सुबह 6 बजे तक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 11.1 डिग्री सेल्सियस था. दिल्ली और क्षेत्र के कई अन्य हिस्सों में पारा पहले ही गिर चुका है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Delhi: राजधानी दिल्ली में घने से कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार, देखें तस्वीरें.

उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश शहरों में सोमवार सुबह मध्यम से खराब श्रेणी की हवा दर्ज की गई. अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम से घने कोहरे की संभावना है.

स्काईमेट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार के ठंडी हवाएं दस्तक देंगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 14 से 16 दिसंबर तक दिन का तापमान भी लुढ़केगा, जिससे सर्दी का सितम और बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड का कहर और बढ़ेगा, शीतलहर के साथ-साथ कोहरा भी लोगों को काफी परेशान करेगा.